बोल्डनेस की दुनिया में साड़ी-सूट पहनकर लोगों का दिल जीतती है ये एक्ट्रेस, एक फिल्म के लिए वसूलती हैं करोड़ों रुपये

Actress Birthday: आज हम एक ऐसी सिंपल और सादगी से भरी हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो हमेशा सूट या फिर साड़ी में स्पॉट की जाती है.

Actress Birthday: आज हम एक ऐसी सिंपल और सादगी से भरी हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो हमेशा सूट या फिर साड़ी में स्पॉट की जाती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sai pallavi

Actress Birthday: मनोरंजन जगत में इन दिनों बोल्डनेस खूब देखने को मिलता है. फिल्मों में तो हसीनाओं की बोल्डनेस देखने को मिलती ही है. इसके अलावा बहुत सी ऐसी हसीनाएं हैं तो अपनी अदाओं और स्टाइलश से लोगों का दिल जीतती है. लेकिन आज हम एक ऐसी सिंपल और सादगी से भरी हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो हमेशा सूट या फिर साड़ी में स्पॉट की जाती है. इतना ही नहीं ये हसीना तो मेकअप भी नहीं करती है. ना ही फिल्मों में और ना ही रियल लाइफ में इस हसीना को मेकअप में देखा जाता है. चलिए जानते हैं इनके बारे में- 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं साउथ की टॉप एक्ट्रेस साई पल्लवी  हैं. साई 9 मई को अपना 33वां बर्थडे (Sai Pallavi Birthday) मना रही हैं. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि साई एक्टिंग दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस को उनकी 'नेचुरल ब्यूटी' के लिए जाना जाता है. एक बार तो हसीना ने  एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को करने से भी मना कर दिया था. पल्लवी को हमेशा इवेंट्स और फिल्मों में भी सिंपल लुक में ही देखा जाता है और उनकी इसी अदा को फैंस बेहद पसंद भी करते हैं.

साई पल्लवी की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साई पल्लवी की कुल संपत्ति (Sai Pallavi Networth) लगभग 47 करोड़ रुपये है. वह फिल्मों के साथ-साथ कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती हैं. एक्ट्रेस के पास मित्सुबिशी लांसर इवो एक्स और ऑडी क्यू 3 सहित कुछ शानदार कारें भी हैं. एक्ट्रेस एक फिल्म के 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपये लेती हैं. वहीं, अब हसीना जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में सीता के रोल में नजर आने वाली है. खबर है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने  6 करोड़ रुपये की डिमांड की है. वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस को थंडेल और आमरन जैसी फिल्मों में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- कौन है Raj Nidimoru? जिनके प्यार में पड़ी सामंथा रुथ प्रभु

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sai Pallavi Sai Pallavi Birthday मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment