/newsnation/media/media_files/2025/05/09/3CjfITheSRJEjsF2bsXh.jpg)
Shraddha Kapoor-Amitabh Bachchan
Bollywood Stars on India Pakistan War: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. वहीं, पाकिस्तान ने भी भारत के बॉर्डर से सटे कई इलाकों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. हालात ये हो गए हैं कि भारत लगातार पाकिस्तान पर हमला बोल रहा है. इस बीच देश के सैनिकों को बॉलीवुड की हसीनाओं ने सलाम किया है. वहीं, बीते कुछ दिनों से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की चुप्पी भी हर किसी को काट रही है. वहीं, उन्होंने भी देर रात X पर पोस्ट किया है.
श्रद्धा कपूर को है रक्षकों पर गर्व
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमें अपने रक्षकों पर गर्व है. जय हिंद.' मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'एक डॉक्टर की बेटी होने के नाते, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय में तीन साल गुजारे हैं और एक आर्मी अफसर की भतीजी होने के नाते, मैं देश की सेवा के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा करती हूं. हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद. जय हिंद.'
मलाइका ने जय हिंद का नारा लगाया
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सभी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं. हमारी रक्षा करने वाले पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है. जय हिंद.' वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी जय हिंद का नारा लगाया तो वामिका गब्बी ने लिखा- 'जोश कैसा है'. इसके अलावा एक्ट्रेस सोनल चौहान और रिद्धी डोगरा समेत कई अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जय हिंद का नारा लगाते हुए सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया है.
अमिताभ बच्चने किया ये पोस्ट
T 5373 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 8, 2025
पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) X पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें उनके पोस्ट की संख्या के अलावा कुछ भी नहीं लिखा होता है. बीती रात भी बिग बी की ओर से फिर से ऐसा ही खाली पोस्ट किया गया. अमिताभ ने लिखा, 'T 5373 -' इसे देखने के बाद एक बार फिर लोग सवाल उठाने लगे हैं. लोगों को बिग बी की चुप्पी काट रही है. एक ने लिखा- ' 'क्या सर आप मुंह में दही जमाकर बैठे रहेंगे क्या?' वहीं, एक ने लिखा कि 'यही उम्मीद कर सकते हैं बस.'
ये भी पढ़ें- बोल्डनेस की दुनिया में साड़ी-सूट पहनकर लोगों का दिल जीतती है ये एक्ट्रेस, एक फिल्म के लिए वसूलती हैं करोड़ों रुपये