/newsnation/media/media_files/2025/02/17/hwyFqTyKTDwcHBqXAEtH.jpg)
विक्की कौशल Photograph: (Social Media)
विक्की कौशल की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'छावा' इतनी दिक्कतों के बाद भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अब विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इसमें एक बच्चा छावा देखने के बाद काफी ज्यादा इमोशनल नजर आ रहा है. बच्चे के वीडियो को लेकर विक्की का रिएक्शन भी सामने आया है.
विक्की कौशल ने किया पोस्ट
विक्की कौशल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'हमारी सबसे बड़ी कमाई! तुम पर गर्व है बेटा... काश मैं तुम्हें गले लगा पाता. आपके प्यार और भावनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर घक तक पहुंचे... और ऐसा होते देखना हमारी सबसे बड़ी जीत है.'
यूजर ने किए कमेंट
वीडियो में वह बच्चा अपने दिल पर हाथ रखकर रो रहा होता है और शिवगर्जना गा रहा होता है. उस बच्चे की वीडियो तो देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और बच्चे की तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- नम: पार्वती पतये, हर हर महादेव:. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- संभाजी जैसा मेरा बेटा होता तो मैं पूरी दुनिया पर राज करता......... -औरंगजेब. तीसरे यूजर ने लिखा- गूजबंप्स.
फिल्म के पोस्टर पर चढ़ाया दूध
इससे पहले विक्की कौशल ने दो दिन पहले एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें कुछ लोग उनकी फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे थे और "छत्रपति संभाजी महाराज की जय" का नारे लगा रहे थे. फिल्म ने पहले वीकएंड पर 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसकी शुरुआत की थी. रविवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की है और फिल्म का 48.50 करोड रुपये का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें - एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुआ झगड़ा, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें - प्रतीक-प्रिया की शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर नए जोड़े का आया रिएक्शन, अपने रिश्ते पर भी कहीं ये बात