Advertisment

विक्की कौशल ने पंजाबी में कह दी ऐसी बात, लाइव कॉन्सर्ट में छलके करण औजला के आंसू

Karan Aujla Crying Video: करण औजला के कॉन्सर्ट में स्टेज पर विक्की कौशल पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन सिंगर रोने लग गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karan aujla

Karan Aujla Crying Video

Advertisment

Karan Aujla Crying Video: पंजाबी मशहूर सिंगर और रैपर करण औजला के गानों के फैंस दीवाने हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.  सिंगर ने कल रात मुंबई में शानदार कॉन्सर्ट किया. इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ गई. मनोरंजन जगत से भी कई सितारे करण के  गाने सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान करण औजला को स्टेज पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने जॉइन किया. दोनों ने इस साल के सबसे बड़े हिट गाने तौबा-तौबा में काम किया था.  वहीं स्टेज पर विक्की से ऐसा कुछ कह दिया कि करण इमोशनल हो गए और रोने लगे.

दोनों ने तौबा-तौबा में मचाया धमाल

करण औजला ने मुंबई में देर रात अपने कई सुपरहिट गाने गाकर लोगों को क्रेजी कर दिया. फिर एक्टर विक्की कौशल भी स्टेज पर और फैंस को सरप्राइज कर दिया, दोनों को साथ देख फैंस झूमने लगे.  इसके बाद दोनों ने मिलकर तौबा-तौबा गाना गाया. विक्की कौशल ने अपना हुक स्टेप करते हुए भीड़ को दीवाना बना दिया. इस दौरान विक्की ऑल ब्लैक लुक में दिखें, वहीं करण ने ब्लैक लुक के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी. वहीं विक्की को स्टेज पर देखकर लोग  कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) का नाम भी चिल्ला रहे थे. 

क्यों इमोशनल हो गए करण?

करण मेरे भाई, मुझसे उम्र में काफी छोटा है लेकिन मेरे से ज्यादा जिंदगी देगी है इसने, और जो इसकी जर्नी है, ये तारे के जैसे चमका डिजर्व करता है. मुझे इस पर गर्व है. मैं जानता हूं कि तेरे मां-पिता यहीं है और तुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. तुमे मुंबई प्यार करता है, पंजाब प्यार करता है.' एकटर की ये बाते सुन करण बेहद इमोशनल हो गए और उनकी आंखो से आंसू निकलने लगे. फिर वो अपना चश्मा उतारकर आंसू साफ करने लगे तो विक्की ने उन्हें संभाला और गले लगाया. वहीं, अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- बेटी लारा से ज्यादा घर के इस सदस्य से प्यार करते हैं वरुण धवन, एक्टर बोले- 'होती है जलन...'

ये भी पढ़ें- Mufasa BO Collection Day 2: 'पुष्पा 2' के बीच मुफासा की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, कमाए इतने करोड़

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Vicky Kaushal हिंदी में मनोरंजन की खबरें Punjabi Singer Karan Aujla मनोरंजन खबरेंं मनोरंजन की खबर Karan Aujla concert मनोरंजन न्यूज़ karan aujla crying
Advertisment
Advertisment
Advertisment