New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/U8fnwwkSG9A1nAAwbLfi.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Varun Dhawan: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जिसमें में एक्टर का एक्सन अवतार देखने को मिलने वाला है. ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में वो एक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि उनके घर का एक सदस्य उनकी बेटी से जलता है, जिस वजह से वो अपने बेटी के पास नहीं जा पाते. चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या बोला.
हाल ही में वरुण धवन रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उनका डॉग जोई उनकी बेटी से जलता है. रणवीर ने जब कहा कि डॉग कभी भी आपको जज नहीं करता है तो एक्टर ने हामी भरते हुए कहा- 'पता सबसे अजीब बात क्या है, कि जब भी मैं कुछ गलत करता हूं, या झूठ बोलता हूं तो सबसे पहले उसे पता चल जाता है.' फिर जब एक्टर ने पूछा गया कि वो अपने डॉग के भाई हैं या पापा तो उन्होंने कहा कि पहले भाई था कि बेटी लारा के आने के बाद पापा जैसा हो गया है.
एक्टर ने आगे कहा- 'मैं काफी टाइम तकर अपने डॉग का भाई था, अब पापा वाला फेस चल रहा है. क्योंकि जब से लारा जिंदगी में आई है, तो वो उससे थोड़ा जलने लगा है. इसलिए जब भी मैं बाहर से आता हूं तो सबसे पहले उससे मिलता हूं फिर अपनी बेटी से, पहले उसे किस करता हूं फिर बेटी लारा को किस करता हूं.' बता दें, वरुण को डॉग बहुत पसंद हैं और वो अपने जोई के साथ अक्सर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कई इंटरव्यूज में वो उसके बारे में बात करते हैं और कहते हैं उनका घर उसी का है.
ये भी पढ़ें- Mufasa BO Collection Day 2: 'पुष्पा 2' के बीच मुफासा की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, कमाए इतने करोड़