Mufasa BO Collection Day 2: 'पुष्पा 2' के बीच मुफासा की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, कमाए इतने करोड़

Mufasa BO Collection Day 2: लॉयन किंग फिल्म यूनिवर्स की दूसरी फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
MUFASA

Mufasa BO Collection Day 2

Mufasa BO Collection Day 2: लॉयन किंग फिल्म यूनिवर्स की दूसरी फिल्म  'मुफासा: द लॉयन किंग' (Mufasa: The Lion King) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जंगल में अकेले अनाथ  शावक मुफासा की ये कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं और इसने पहले दिन इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में मिलाकर भारत  में 8.8 करोड़ रुपये कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की आंधी के बीच ये फिल्म अच्छा करोबार कर रही है. वहीं अब फिल्म की दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं.

Advertisment

 'मुफासा: द लॉयन किंग' दूसरे दिन का कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' ने दूसरे दिन करीब 13.72  करोड़ रुपये कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन  22.52 करोड़ रुपये हो गया है है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल भी हो सकता है.  'मुफासा: द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान, अबराम और आर्यन खान की आवाज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. वहीं, तमिल और तेलुगु के दर्शक भी फिल्म को देखने जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जा रही है कि पुष्पा 2 के साथ-साथ ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. 

क्या है मुफासा कि कहानी?

बता दें, साल 2019 में आई फिल्म ‘The Lion King’ ‘Disney’ की सबसे बहतरीन एनिमेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दर्शकों ने सिम्बा की कहानी देखी थी. जो अपने पिता मुफासा की गद्दी को संभालने सालों बाद लौटता है, लेकिन वहां पहले से शेर 'स्कार ' का कब्जा होता है. इस फिल्म में मुसाफा की मौत हो जाती है. लेकिन मुफासा कि क्या कहानी होती है, ये आपको दूसरे पार्ट  ‘Mufasa: The Lion King’ में देखने को मिलेगा. फिल्म में छोटा मुफासा की मौत हो जाती है, फिर वो कैसे अपने दोस्त टाका से मिलता है और वो दोनों मिलकर कई मुसीबतों का सामना करते हैं. ये सब फिल्म में दिखाया गया है. 

ये भी पढ़ें- 'हत्या की जा रही, मेरी बेटी और...', मीडिया के सामने आखिर क्यों इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन?

Entertainment News Entertainment News in Hindi shahrukh khan box office collection hollywood film Mufasa Trailer of Mufasa The Lion King मनोरंजन न्यूज़ mufasa the lion king
      
      
Advertisment