/newsnation/media/media_files/2024/12/22/NSLC8OTLc5N4sAZRYf1V.jpg)
Allu Arjun Got Emotional
Allu Arjun Press Meet: 'पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में एक्टर को तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. वहीं, अब इस मामले में एक्टर के खिलाफ तेलंगाना विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद एक्टर ने अपना बयान जारी किया है. इस दौरान एक्टर मीडिया के सामने इमोशनल होते हुए भी नजर आए.
अल्लू अर्जुन हुए इमोशनल
एक्टर पर आरोप लगाए गए कि वो बिना परमिशन के थिएटर पहुंचे, भगदड़ मची और महिला की मौत हो गई, वहीं बच्चे की हालत गंभीर है. एक्टर पर ये भी आरोप लगाए गए कि हादसा होने का बाद एक्टर ने कहा कि 'अब फिल्म हिट हो जाएगी.' वहीं, अब अल्लू अर्जुन ने प्रेस के सामने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया. वो नोटपैड पढ़ते हुए इमोशनल (Allu Arjun Emotional) हो गए और कहा- 'जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी, जिसमें पुलिस समेत किसी की गलती नहीं है. मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता. मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है.'
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On December 4th Sandhya Theatre incident, Actor Allu Arjun says, "It is a very unfortunate incident. It is completely an accident. My condolences to the family. I am taking updates every hour about the condition of the child (hospitalised). His… pic.twitter.com/49EFiej9Iw
— ANI (@ANI) December 21, 2024
मैं किसी और बच्चे के साथ ऐसा...
अल्लू अर्जुन ने इस दौरान ये भी कहा कि, इस पूरे हादसे के बारे में उन्हें अगले दिन पता चला था. वो पुलिस के निर्देश मिलने के बाद ही वहां पहुंचे थे उनके सात उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. एक्टर ने कहा- 'मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैंने सिर्फ हाथ हिलाया था. मुझे तो अगले दिन पता चला कि ऐसी घटना हो गई. एक महिला की मौत और बच्चा घायल हो गया. मैं तो अपने दोनों बच्चों के साथ थिएटर में था. मैं उनको भी छोड़कर चला गया. मुझे पता होता तो क्या मैं उन्हें साथ नहीं लेकर जाता. मेरी भी बेटी और बेटा है, मैं किसी और बच्चे के साथ ऐसा नहीं करूंगा. क्या मैं पिता नहीं हूं? मैं समझ सकता हूं कि पिता को कैसा महसूस होता है?'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान एक्टर की मौजूदगी में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महीला की मौत हो गई थी, वहीं उसके बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. एक्टर पर आरोप लगाए गए कि वो बिना अनुमति के थिएटर पहुंचे, वहीं एक्टर का कहना है कि पुलिस को पता था. घटना के बाद एक्टर ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया था. वहीं, एक्टर उनके साथ लगातार संपर्क में हैं और उनके बेटे के इलाज में भी मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं अल्लू अर्जुन, जानें फिल्मों के अलावा कहां से कमाते हैं मोटा पैसा