100 करोड़ के बंगले में रहते हैं अल्लू अर्जुन, जानें फिल्मों के अलावा कहां से कमाते हैं मोटा पैसा

Allu Arjun Networth: पुष्पा 2: द रूल ने अल्लू अर्जुन की एक अलग ही इमेज बना दी है. चलिए जानते हैं एक्टर की कुल संपत्ति कितनी हैं और वो कहां-कहां से कमाई करते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Allu

Allu Arjun Networth

Allu Arjun Networth: पुष्पा बन दुनियाभर में धमाल मचाने वाले अल्लू अर्जुन की मुश्बित में फंस गए हैं. हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ मचने से महिला की मौत के बाद एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक्टर ने फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) के लिए 300 करोड़ फीस लेने के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं. इसी के साथ एक्टर सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर भी बन गए है. इस फिल्म ने एक्टर की एक अलग ही इमेज बना दी है. तो चलिए जानते हैं एक्टर की कुल संपत्ति कितनी हैं और वो कहां-कहां से कमाई करते हैं.

Advertisment

कितनी है अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन एक लग्जरी लाइफस्टाइल (Allu Arjun Lifestyle) जीते हैं. एक्टर की गिनती साउथ इंडस्ट्री के अमीर कलाकारों में होती. पुष्पा से पहले एक्टर एक फिल्म के लिए 150 से लेकर 200 करोड़ रुपये तक की फीस लेते थे, लेकिन पुष्पा 2 में 300 करोड़ चार्ज कर एक्टर ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक्टर की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ है. हालांकि उनके परिवार की संपत्ति लगभग 6,000 करोड़ रुपये के करीब है. दरअसल, एक्टर  अल्लू-कोनिडेला परिवार से हैं, जिनकी कंबाइंड कुल संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास हैदराबाद में 100 करोड़ का बंगला है. इतना ही नहीं उनके पास 7 करोड़ की वैनिटी वैन भी है. एक्टर के पास कई महंगी गाड़ियां और प्राइवेट जेट भी है. 

कहां से कमाई करते हैं एक्टर

फिल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम  अल्लू स्टूडियो है. इससे भी एक्टर को अच्छी कमाई करते हैं. इसके अलावा अलावा हैदराबाद के अमीरपेट में ही उनका AAA मल्टीप्लेक्स भी है. अल्लू अर्जुन एक लोकप्रिय अमेरिकन स्पोर्ट्स बार और रेस्तरां चेन के भी मालिक हैं और उन्होंने हेल्थकेयर ब्रांड में भी निवेश किया है. अल्लू अर्जुन  ब्रैंड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पोस्ट और स्टेज शो से भी काफी कमाई करते हैं. अल्लू अर्जुन केएफसी, फ्रूटी, रेपिडो, हीरो मोटोकॉप, रेडबस और हॉटस्टार जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं और प्रति ब्रांड 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Allu Arjun को इतने दिनों के लिए भेजा गया जेल, संध्या थिएटर मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Allu Arjun bunglow Allu Arjun brand endorsement Allu Arjun car collection allu arjun family allu arjun case Allu Arjun arrested video Allu arjun arrested Allu Arjun house Allu Arjun Entertainment News in Hindi Entertainment News Allu Arjun Instagram Allu Arjun net worth Allu Arjun Video allu arjun hits Allu Arjun film मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment