विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री ने कही ऐसी बात

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज सामने आया था. वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र के एक मंत्री ने निर्देशक को फिल्म से जुड़ी एक चेतावनी दी है.

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज सामने आया था. वहीं फिल्म के रिलीज से पहले ही महाराष्ट्र के एक मंत्री ने निर्देशक को फिल्म से जुड़ी एक चेतावनी दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
छावा

छावा

विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी है. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हो गया है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में नजर आ रहे है. उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. 

फिल्म को लेकर कही बात 

Advertisment

यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. वहीं फिल्म को लेकर उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ''धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म बनाना हर्ष की बात है. छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालाकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.''

फिल्म रिलीज नहीं होगी

इसके आगे उन्होंने लिखा- ''हमारा मानना ​​है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महामहिम के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारा रुख यह है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें.'' इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि- ''अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा यह फिल्म रिलीज नहीं होगी!''

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

फिल्म की बात करें तो इसमें विक्की कौशल, संभाजी महाराज का लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं. मराठा शासक संभाजी महाराज का शासनकाल 1681 में उनके राज्याभिषेक से शुरू हुआ था. वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस की बात करें तो उसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर आमिर खान ने किया परदादा मौलाना आजाद का जिक्र, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 4: इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस OTT 4, ये शख्स करेगा होस्ट

Uday Samant Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal Rashmika Mandanna मनोरंजन की खबरें chhaava movie release date chhaava vicky kaushal हिंदी में मनोरंजन की खबरें film Chhaava
Advertisment