/newsnation/media/media_files/2025/01/26/uP1CmTEzgLjpqNEsOkpj.jpg)
छावा
विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी है. दरअसल, फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हो गया है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के रोल में नजर आ रहे है. उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है.
फिल्म को लेकर कही बात
यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है. वहीं फिल्म को लेकर उदय सामंत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ''धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म बनाना हर्ष की बात है. छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं. हालाकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.''
फिल्म रिलीज नहीं होगी
इसके आगे उन्होंने लिखा- ''हमारा मानना ​​है कि इस फिल्म को विशेषज्ञों और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. महामहिम के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारा रुख यह है कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें.'' इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है कि- ''अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा यह फिल्म रिलीज नहीं होगी!''
धर्मरक्षक,स्वराज्यरक्षक छत्रपती संभाजी महाराज यांच्या जीवनावर आधारित हिंदी चित्रपट बनणे ही आनंदाची गोष्ट आहे, छत्रपतींचा इतिहास जगाला समजावा यासाठी असे प्रयत्न आवश्यक आहे. मात्र या चित्रपटात काही आक्षेपार्ह दृश्ये असल्याबाबत अनेकांनी मते व्यक्त केली आहेत. हा चित्रपट तज्ज्ञ आणि…
— Uday Samant (@samant_uday) January 25, 2025
इस दिन होगी फिल्म रिलीज
फिल्म की बात करें तो इसमें विक्की कौशल, संभाजी महाराज का लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं. मराठा शासक संभाजी महाराज का शासनकाल 1681 में उनके राज्याभिषेक से शुरू हुआ था. वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस की बात करें तो उसमें साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर आमिर खान ने किया परदादा मौलाना आजाद का जिक्र, पीएम मोदी के लिए कही ये बात
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4: इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस OTT 4, ये शख्स करेगा होस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us