Bigg Boss OTT 4: मोस्ट विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हाल ही में हुआ है. वहीं शो को अपना विनर भी मिल गया है. जो कि करणवीर मेहरा रहे है. वहीं टीवी पर खत्म होने के बाद फैंस अब इसका ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब ओटीटी 4 को लेकर भी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें कई चीजें साफ हो गई है.
इस महीने होगा शुरु
पिछले सीजन की बात करें तो टीवी पर खत्म होने के करीब 6 महीने बाद बिग बॉस ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3, 2 अगस्त को शुरु किया गया था. वहीं इस बार खबरें आ रही है कि जुलाई में बिग बॉस ओटीटी 4 को शुरु किया जा सकता है.
ओटीटी 3 में हुआ था नुकसान
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. पिछले साल ओटीटी 3 में मेकर्स को कमर्शियल तौर पर काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था. जिसको लेकर सीजन 4 को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता था. लेकिन अब खबरें आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 4 की वापसी हो सकती है.
ये शख्स करेगा होस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रहे एल्विश यादव को इस रियलिटी शो को लेकर अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसी खबरें चल रही हैं कि एल्विश इस शो को होस्ट कर सकते हैं. लेकिन ऐसा कहना अभी जल्दबाजी होगा. क्योंकि जिस हिसाब से पिछले साल बिग बॉस ओटीटी 3 के साथ जो कुछ हुआ है, उसके बाद तो सलमान खान की वापसी ही ओटीटी पर इसे बचा सकती है. पिछले साल शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था.
अब तक के विनर
बिग बॉस ओटीटी को अभी तक 3 सीजन हो चुके हैं. जिसमें पहले सीजन को टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया था. जबकि दूसरे सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एल्विश यादव ने बाजी मारी थी. इसके बाद बीते साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी सना मकबूल के हाथों में गई थी.
ये भी पढ़ें- जहीर संग रोमांटिक होती नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, लोगों ने किया ट्रोल, बोले - 'भाईजान अब घर भी...'
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर फिर से गिरी गाज, ट्रीटमेंट पर उठे सवाल