Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान मामला बेहद अजीब होता जा रहा है. इस केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे है. वहीं एक तरफ जहां पर फिंगर प्रिंट्स मैच नहीं हो रहे, वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक रिपोर्टेस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. वहीं इसी बीच एक्टर के ट्रीटमेंट पर भी सवाल खड़ा हो गया है. एक्टर के हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच, एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसल्टेंट्स (AMC) ने भारतीय इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलमेंट अथॉरटी (IRDAI) को लेटर लिखा है.
25 लाख का मिला था अप्रूवल
जब एक्टर का इलाज शुरू हुआ था, तो उन्हें बीमा कंपनी से 25 लाख रुपये का अप्रूवल मिल गया था. सैफ अली खान 4 दिन अस्पताल में थे और उनका 36 लाख का बिल आया है. वहीं बीमा कंपनी ने इतनी जल्दी एक्टर को 25 लाख का अप्रूवल कैसे दे दिया? वहीं इसे लेकर एक लेटर भी लिखा गया है. जिसमें लीलावती अस्पताल में एक्टर के कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए 25 लाख रुपये के अप्रूवल पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' में सेली के घरवाले करेंगे सचिन की बेइज्जती, कांच की तरह बिखर जाएगा सचिन
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/H1iiLaH0WntTY01rTi1N.jpeg)
AMC ने लिखा लेटर
AMC ने अपने लेटर में इस बात पर भी जोर दिया है कि बीमा को सभी पॉलिसीधारकों की समान रूप से सुरक्षा करनी चाहिए, चाहे उनकी सामाजिक स्थिति कुछ भी हो. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से दो-स्तरीय सिस्टम बन जाता है जो कि मेडिकल सर्विसेज के सभी तक एक समान पहुंच के सिद्धांत को कमजोर करता है. अपने लेटर में AMC ने IRDAI से कुछ खास अनुरोध किए हैं. जिनमें सैफ मामले की गहन जांच और सभी पॉलिसी होल्डर्स को समान ट्रीटमेंट मिलने जैसी बातों का जिक्र किया गया है. अपने लेटर में AMC ने IRDAI से अनुरोध किया-
1. सैफ अली खान से जुड़ी घटना की जांच करें.
2. सभी पॉलिसीधारकों के लिए समान व्यवहार सुनिश्चित करें.
3. पक्षपातपूर्ण व्यवहार को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू करें. 4. जनता का जीतने के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाएं.
ये भी पढ़ें- उम्र से बड़े लगने लगे मिथुन चक्रवर्ती, बेसुध होकर संविधान का पाठ करते आए नजर
ये भी पढ़ें- 'मुझे माफ करना...',कैंसर की जंग के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से क्यों मांगी माफी