/newsnation/media/media_files/2025/01/26/KYGTvQFVSgdyDV4XfJlB.jpg)
मिथुन चक्रवर्ती
The Delhi Files Teaser: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी ज्यादा हिट हुई थी. जिसमें उन्होंने फिल्म में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडित के नरसंहार की कहानी बयां की थी. जिस पर खूब विवाद भी हुआ था. वहीं अब विवेक की अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जिसका टीजर अब रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक बार फिर इतिहास और समाज की चीजें नजर आ रहे है.
मिथुन चक्रवर्ती का लुक आया सामने
'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के टीजर से मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक सामने आया है. जिसमें एक्टर का काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है. जिसमें सफेद दाढ़ी के साथ, चेहरे पर झुर्रियां और पूरे जोश के साथ संविधान पढ़ते हुए काफी एक्साइटमेंट क्रिएट करते दिखे.
संविधान को रिपीट करते हुए आए नजर
मिथुन भारतीय संविधान को रिपीट करते हुए चले जा रहे हैं. आखिर में वो जिस जगह आकर रुकते हैं, वहां दीवार पर एक महिला की तस्वीर बनी हुई है, जिसने भारतीय तिरंगे को अपने सीने से लगाया हुआ है. बगल की दीवार पर एक पुरुष है जिसकी सोच को सोशल मीडिया की दुनिया में कैद दिखाया गया है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 1946 में हुए द ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स पर बेस्ड बताई जा रही हैं, जिसने पूरे देश को शॉक में डाल दिया था. इस दंगे में लगभग 5000 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी. वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए गए थे. 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' इसी साल पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के अंदर की कहानी, जबरदस्त विजुअल्स और बेहतरीन एक्टिंग के साथ, ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेगी. फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.
ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' में सेली के घरवाले करेंगे सचिन की बेइज्जती, कांच की तरह बिखर जाएगा Sachin
ये भी पढ़ें-'मुझे माफ करना...',कैंसर की जंग के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से क्यों मांगी माफी