'मुझे माफ करना', कैंसर की जंग के बीच हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी से क्यों मांगी माफी

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही है. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के लिए पोस्ट शेयर की है और माफी मांगी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हिना खान

हिना खान

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. वह लगातार अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए अपने इलाज और हेल्थ से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. यह पोस्ट उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के लिए किया है. जिसमें उन्होंने काफी सारी फोटोज के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. 

Advertisment

पोस्ट शेयर की

हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी संग फोटो शेयर की हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए हिना ने रॉकी से माफी मांगने के साथ-साथ उनका धन्यवाद भी किया है. एक्ट्रेस जब कैंसर से जूझ रही थी तब रॉकी ने किस तरह उनका साथ दिया उसके बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है. इसी के साथ उन्होंने जो फोटो शेयर की है. उसमें भी दिख रहा है कि किस तरह रॉकी ने उनका साथ दिया.

पोस्ट में किया धन्यवाद

उन्होंने पोस्ट में लिखा- "सबसे बेस्ट इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं. जब मैंने अपना सिर शेव किया तो उन्होंने भी अपना सिर शेव कर लिया और बालों को तब बढ़ने दिया जब मेरे बाल बढ़ने लगे. उस आदमी के लिए जो मेरी आत्मा की देखभाल करता है, उस इंसान के लिए जो हमेशा कहता है आई गॉट यू. उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरा साथ देता है, भले ही हार मानने के 100 कारण हों. इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो सिर्फ टिके रहना जानता है."

रॉकी ने सिखाया खुद से प्यार करना

उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कैसे उनके बॉयफ्रेंड ने हमेशा उनका साथ दिया हैं. उन्होंने बताया कैसे रॉकी कैंसर से जंग में हर कदम पर उनके लिए खड़े हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे रॉकी ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया और कैसे उनका सांस लेना आसान हो पाया है.

हिना खान ने मांगी माफी

हिना खान ने इस पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड से माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा- "मुझे माफ करना अगर मैंने कभी तुम्हें दुख पहुंचाया हो, जो मैं जानती हूं कि पहुंचाया है. इस फेज से पहले और इस फेज के दौरान हम साथ में हंसे, रोए और एक दूसरे के आंसू पहुंचे." उनके इस पोस्ट पर फैंस दोनों की जोड़ी पर बहुत प्यार लुटा रहे हैं. इसी के साथ फैंस ने एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की कामना भी की है.

ये भी पढ़ें- 'ये संविधान है....', सिंगर अनु मलिक- दिव्य कुमार ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया नया गाना

hina khan boyfriend rocky jaiswal hina khan cancer battle hina khan post for boyfriend Breast cancer patient Hina Khan Entertainment News in Hindi Hina Khan मनोरंजन की खबरें rocky jaiswal latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment