Republic Day 2025: भारत ने आज 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है. वहीं इसी मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया है और इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की है. एक्टर ने यहां भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा को नमन किया. इसक अलावा उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया है.
परदादा को किया याद
आमिर खान ने प्रेस कांफ्रेंस की जहां पर उन्होंने अपने परदादा मौलाना आजाद की जिक्र करते हुए कहा, "मुझे बैठकर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सोचने का अवसर मिला. यह दिन मेरे लिए बहुत खास रहा. आजादी के संघर्ष में मेरे परदादा मौलाना आजाद भी गांधी जी के साथ थे.
पीएम मोदी के लिए कही ये बात
इसके आगे उन्होंने कहा- मैंने वास्तव में इस दिन का बहुत आनंद लिया. यह एक खास जगह है जिसकी कल्पना पीएम मोदी ने की और इसे बनवाया. यह वास्तव में असाधारण चीज बन गई है. मैं सभी नागरिकों को यहां आने का आग्रह करता हूं."'स्टैचू ऑफ यूनिटी' सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा है. यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है. यह वडोदरा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर फिर से गिरी गाज, ट्रीटमेंट पर उठे सवाल
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नज़र आएंगे, जिनमें लाहौर: 1947 और सितारे ज़मीन पर जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में कर रहे हैं जिसमें सनी देओल लीड हीरो हैं. आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 4: इस दिन से शुरु होगा बिग बॉस OTT 4, ये शख्स करेगा होस्ट
ये भी पढ़ें- जहीर संग रोमांटिक होती नजर आई सोनाक्षी सिन्हा, लोगों ने किया ट्रोल, बोले - 'भाईजान अब घर भी...'