/newsnation/media/media_files/2025/06/03/aVneHYhhOYIIKGtB0AGo.jpg)
Vibhu Raghave Last Rites
Vibhu Raghave Last Rites: टीवी के फेमस शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर विभु राघव का 2 जून को निधन हो गया था. एक्टर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें स्टेज फोर के कोलन कैंसर (Colon Cancer) था, जिससे वो कल रात जंग हार गए. वहीं, मुंबई में आज उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां टीवी स्टार्स उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे. इस दौरान सभी की आंखे नम थी और एक्टर मोहित मलिन ने विभु की अर्थी को कंधा दिया.
विभु की मौत से टूटे मोहित मलिक
विभु राघव के अंतिम संस्कार के ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Vibhu Raghave Last Rites Video) हो रहे है. जिसमें हर किसी की आंखें नम नजर आ रही हैं. विभु की मां बेटे के निधन से बुरी तरह टूट चुकी हैं और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी पत्नी अदिति मलिक संभालते हुए दिखें. वहीं, अपने भाई जैसे दोस्त को खोकर एक्टर मोहित मलिक भी टूट गए, उन्होंने विभु की अर्थी को कंधा दिया. इसके अलावा ध्रुव चौधरी भी अर्थी को कंधा देते दिखें.
करणवीर भी हुए इमोशनल
विभु राघव के अंतिम संस्कार में टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए. जिनमें उर्वशी ढोलकिया, मोसिन खान, अनेरी विजान, जया भट्टाचार्य, अंजलि आनंद जैसे जैसे स्टार्स विभु राघव को आखिरी विदाई देने पहुंचे. वहीं, एक्टर करणवीर मेहरा भी नजर आए,जो अपने दोस्त की मौत से काफी इमोशनल दिखें. बता दें, जब विभु इस मुश्किल घड़ी से जूझ रहे थे तो मटीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनका साथ दिया था. साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की थी. इनमें सिंपल कौल, अदिति मलिक, मोहित मलिक, सौम्या टंडन, अब्बास रिजवी, मानिनी मिश्रा, मोहसिन खान और करणवीर बोहरा जैसे स्टार्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कौन सा कैंसर होता है सबसे घातक? जिसने विभु राघव से पहले इन सेलेब्स की जिंदगी भी उजाड़ दी