विभु राघव की कंकाल की तरह हो गई थी हालत, आखिरी वीडियो में एक्टर ने जताई थी ये इच्छा, सुनकर भर आएंगी आंखें

Vibhu raghave last post: टीवी के मशहूर एक्टर विभु राघव स्टेज 4 कोलन कैंसर से जंग हार गए हैं. एक्टर का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी बीच उनके निधन के बाद उनका भावुक कर देने वाला आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Vibhu raghave last post: टीवी के मशहूर एक्टर विभु राघव स्टेज 4 कोलन कैंसर से जंग हार गए हैं. एक्टर का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी बीच उनके निधन के बाद उनका भावुक कर देने वाला आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-03T141950.526

वैभव राघव का आखिरी पोस्ट

Vibhu raghave last post: 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके टीवी के मशहूर एक्टर वैभव राघव का हाल ही में निधन हो गया है. एक्टर कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं. बता दें कि एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे. ऐसे में आखिरकार वो कैंसर की जंग से हार गए और 37 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.  

वैभव राघव का आखिरी पोस्ट

Advertisment

इसी बीच वैभव राघव का आखिरी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंकाल की तरह काफी कमजोर दिख रहे थे. कभी हैंडसम दिखने वाले एक्टर की ये हालत देख किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए वैभव राघव ने बताया था कि ट्रीटमेंट के बाद भी उनकी रिपोर्ट्स ठीक नहीं आ रही हैं. कैंसर फैलता जा रहा है. एक्टर बोलते हैं कि 'दोस्तों, मैंने सोचा कि आप लोगों को अपडेट दे दूं कि मेरा ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है. जैसा कि मैंने लास्ट पोस्ट में  बताया था कि दिसंबर में हमने पैट स्कैन किया था, जिसमें पता चला था कि कैंसर बढ़ गया है. लिवर से वो आगे बढ़कर लंग्स में, स्पाइन में और चेस्ट के कुछ और एरियाज में पहुंच गया है. हमने जनवरी में नई कीमोथेरेपी की. 4 सेशन के बाद जब फरवरी में स्कैन किया तो पता चला कि ट्रीटमेंट काम नहीं कर रहा है, कैंसर फैल रहा है.

एक्टर ने मांगी थी दुआ

विभु आगे बोलते हैं, फिर दोबारा से ट्रीटमेंट चेंज किया. हम अभी इस ट्रीटमेंट के बीच में हैं.' विभु ने उम्मीद जताई थी कि जब इस ट्रीटमेंट का नतीजा आएगा तो अच्छी खबर मिलेगी.वहीं इस दौरान विभु ने लोगों से प्रार्थना की थी कि उनके लिए दुआ करें. लेकिन अफसोस एक्टर ने अच्छी खबर नहीं दी. बता दें कि विभु ने अंत तक स्वस्थ होने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. भले ही कैंसर के सामने उनकी जिंदगी हार गई, लेकिन जाते हुए भी विभु अपने चाहने वालों को पॉजिटिविटी का पाठ पढ़ाकर गए. 

ये भी पढ़ें- इधर कैंसर ने ली एक्टर विभु राघव की जान, उधर दीपिका कक्कड़ की होने वाली है लिवर कैंसर की लंबी सर्जरी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें vibhu raghave Vibhu Raghave Death Vibhu Raghave cancer Vibhu Raghave death due to cancer Vibhu Raghave demise Vibhu Raghave cancer treatment nisha aur uske cousins actor Vibhu Raghave
Advertisment