Nishaanchi में 'रिंकू' के रोल में नजर आएंगी वेदिका पिंटू, इस नाम का अनुराग कश्यप से है गहरा नाता

Anurag Kashyap Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’चर्चा में बनी हुई है. क्या आपको पता है, इस फिल्म एक्ट्रेस का जो नाम है, वो रियल लाइफ में किससे जुड़ा है, चलिए जानते हैं उसके बारे में-

Anurag Kashyap Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’चर्चा में बनी हुई है. क्या आपको पता है, इस फिल्म एक्ट्रेस का जो नाम है, वो रियल लाइफ में किससे जुड़ा है, चलिए जानते हैं उसके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
anurag kashyap-vedika pinto

anurag kashyap-vedika pinto Photograph: (Social Media)

Anurag Kashyap Nishaanchi: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, उनके साथ एक्ट्रेस वेदिका पिंटू (Vedika Pinto) लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में ऐश्वर्या जहां, जुड़वा रोल में दिखेंगे, तो वेदिका रिंकू का किरदार निभाएंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि इस रिंकू नाम का अनुराग कश्यप से क्या कनेक्शन है, तो चलिए जानते हैं.

Advertisment

क्या है रिंकू का अनुराग से कनेक्शन?

अमेजन एमजीएस स्टूडिया इंडिया की अपकिंग फिल्म 'निशानची' का जब से ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से ही दर्शक इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है, जिसमें उनकी अनोखी फिल्ममेकिंग स्टाइल फिर से देखने को मिलेगी. वहीं, इस फिल्म में एक अनुराग से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार कनेक्शन भी छुपा हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस वेदिका पिंटू का फिल्म में नाम रिंकू है, जो असल में  अनुराग कश्यप का निकनेम है. शूटिंग के दौरान जब भी कोई 'रिंकू' कहता, तो सेट पर अनुराग कश्यप और वेदिका दोनों एक साथ पलटकर देखते थे, जिससे पूरी टीम हंसी में लोटपोट हो जाती थी.

सालों से कर रहे थे फिल्म की तैयारी

इससे पहले निशानची को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा था कि वो इस फिल्म पर सालों से काम कर रहे थे. डायरेक्टर ने कहा था- 'यह मेरी सबसे सिनेमाई फिल्म है, जिसमें एक क्लासिक कहानी है, जो भावना, विश्वासघात, एक्शन और उन सभी चीजों से भरी है, जो मुझे हिंदी फिल्मों में बचपन से पसंद रहा है. ऐश्वर्य, वेदिका, मोनिका, जीशान, कुमुद और फिल्म के हर एक एक्टर ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की, बल्कि किरदारों को जिया और महसूस किया. कहानी के प्रति उनकी कमिटमेंट और उनकी एक्टिंग की प्रामाणिकता फिल्म में झलकती है और मेरी टीम ने भी हर फ्रेम में वही जुनून दिखाया, जिससे फिल्म इतनी शानदार बनी' बता दें, ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Nishaanchi Trailer: देसी एक्शन के साथ दिखा जुड़वा भाईयों का डबल धमाका, अनुराग कश्यप की 'निशानची' का ट्रेलर रिलीज

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, ये दो एक्टर्स लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Anurag Kashyap Anurag Kashyap Movie मनोरंजन न्यूज़ Nishaanchi vedika pinto
Advertisment