Nishaanchi Trailer: देसी एक्शन के साथ दिखा जुड़वा भाईयों का डबल धमाका, अनुराग कश्यप की 'निशानची' का ट्रेलर रिलीज

Nishaanchi Trailer: अनुराग कश्यप की मच अवेटेड फिल्म 'निशांची' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू करने जा रहे हैं.

Nishaanchi Trailer: अनुराग कश्यप की मच अवेटेड फिल्म 'निशांची' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू करने जा रहे हैं.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Nishaanchi

Nishaanchi Photograph: (@AmazonMGMStudios_IN)

Nishaanchi Trailer: मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. जब से फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, तब से ही लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. मेकर्स ने 3 सितंबर को  फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बड़ गई है. 

कैसा है 'निशांची' का ट्रेलर?

Advertisment

फिल्म 'निशांची' का ट्रेलर में 2000 के दशक कहानी दिखाई गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल देखने को मिलती है. इसमें दो जुड़वां भाई हैं, बबलू और डबलू, जिसका किरदार  ऐश्वर्य ठाकरे निभा रहे है. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. एक गुंडा है तो दूसरा शरीफ है. बबलू रंगीली रिंकू से प्यार करता है और तीनों मिलकर अपना खुद का गैंग शुरू करने के चक्कर में हैं. ट्रेलर में आपको देसी एक्शन और डायलॉग सुनने को मिलेंगे तो इसे और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं. ट्रेलर को देखने के बाद आपको अनुराग कश्यप की पुरानी फिल्मों की याद जरूर आ जाएगी.

सालों से इस पर काम कर रहे थे अनुराग

फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा, 'यह एक कहानी है, जिसे मैं कई सालों से अपने साथ लेकर चल रहा हूं. यह मेरी सबसे सिनेमाई फिल्म है, जिसमें एक क्लासिक कहानी है, जो भावना, विश्वासघात, एक्शन और उन सभी चीजों से भरी है, जो मुझे हिंदी फिल्मों में बचपन से पसंद रहा है. ऐश्वर्य, वेदिका, मोनिका, जीशान, कुमुद और फिल्म के हर एक एक्टर ने सिर्फ एक्टिंग नहीं की, बल्कि किरदारों को जिया और महसूस किया. कहानी के प्रति उनकी कमिटमेंट और उनकी एक्टिंग की प्रामाणिकता फिल्म में झलकती है और मेरी टीम ने भी हर फ्रेम में वही जुनून दिखाया, जिससे फिल्म इतनी शानदार बनी' अनुराग कश्यप ने ये भी बताया था कि उन्होंने साल 2016 में इसकी कहानी लिखी थी. 

फिल्म करके ऐश्वर्य ठाकरे को कैस लगा? 

निशांची में बबलू और डबलू का किरदार निभा रहे ऐश्वर्य ठाकरे ने कहा- 'निशांची हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगी, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि इसने मुझे अपने कई अलग-अलग पहलुओं को जानने का मौका दिया. ऐसा रोल निभाना जो भावनात्मक, शारीरिक और एक एक्टर के रूप में हर तरह से विपरीत हैं, मुझे चुनौतीपूर्ण लगा. मैं नर्वस होने के साथ-साथ एक्साइटेड भी हूं. अनुराग सर के मार्गदर्शन में इस फिल्म को करने के दौरान, मैंने हर सीन, हर नोट में कुछ नया सीखा. अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया के साथ अपना डेब्यू करना, मेरे लिए सम्मान की बात है.'

 वेदिका पिंटो ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

वेदिका पिंटो (Vedika Pinto) ने कहा- 'निशांची का ट्रेलर आखिरकार आ गया है और यह पल अवास्तविक सा लग रहा है!   ऐ.के. सर हमेशा से मेरी लिस्ट में रहे हैं. ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना  जिन्हें मैंने सालों से सराहा है, मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. सबसे रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म उनके लिए भी कितनी अलग है. उन्होंने एक ऐसी दुनिया रची है जो नई और बहुत सारे आश्चर्यों  से भरी हुई लगती है. रंगीली रिंकू का किरदार निभाना एक खूबसूरत चुनौती रही हैय पहली नजर में वह एक प्यारी, मासूम लड़की लगती है और लेकिन अंदर ही अंदर, वह साहसी और जोश से भरी है.' बता दें, निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बप्पा मोरया', गर्लफ्रेंड जैस्मिन की भी नहीं मानी बात, देखकर ट्रोल कर रहे लोग

Anurag Kashyap Nishaanchi मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Nishaanchi Trailer
Advertisment