/newsnation/media/media_files/2025/09/03/aly-goni-jasmin-bhasin-1-2025-09-03-14-05-37.jpg)
Aly Goni-Jasmin Bhasin Photograph: (Social Media X)
Aly Goni Viral Video: देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक हर कोई बप्पा की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. गणेश उत्सव के लिए स्टार्स एक-दूसरे के घर बप्पा का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं. इस बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम अली गोनी भी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन( Jasmin Bhasin) के साथ अंकिता लोखेंडे के घर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन एक्टर को इस वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है.
गणेश पूजा में अली ने ऐसे किया रिएक्ट
अली गोनी का जैस्मिन भसीन संग गणेश उत्सव मनाते कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. कपल के साथ टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ( Nia Sharma) भी नजर आ रही है. पहले वीडियो में तीनों लोग नाच रहे हैं, और निया और जैस्मिन जोर-जोर से गणपति बप्पा का जय-जयकार कर रहे हैं. वहीं, जैसे ही जैस्मिन, अली गोनी के चेहरे पर हाथ लगाती है और उनसे भी जयकारा लगाने को कहती है, तो अली असहज नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, एक्टर इस दौरन चुप नजर आए और उन्होंने दूसरी तरफ मुंह मोड़ लिया. एक्टर को ऐसा करता देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
पैपराजी के सामने भी चुप रहे अली
#AlyGoni didn't say "Ganapati Bappa Mourya" as he was busy chewing gum? Well, not everyone can be #SalmanKhan#ShahRukhKhan ,and in fact, at Salman Khan's house, Ganesh pooja is celebrated. pic.twitter.com/fq0YH3lJ9u
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) September 3, 2025
Secularism is done by Hindus only Meanwhile Aly Goni is not interested in showing secularism.
— Pooja Sangwan Hooda 🇮🇳 (@ThePerilousGirl) September 2, 2025
Jasmin Bhasin don't know she is a victim of Love Jihad 🤷🏻♀️pic.twitter.com/77HXyPCdMn
वहीं दूसरे वीडियो में अली, जैस्मिन और निया शर्मा तीनों पैपराजी को पोज देते नजर आए. इस दौरान पैपराजी गणपति बप्पा बोलते दिखे, वहीं निया और जैस्मिन ने भी मोरया बोला लेकिन अली गोनी या भी चुप रहे और बस इधर-उधर देखने लेग. ऐसे में अब लोगों का कहना है कि अगर अली गणपति बप्पा मोरया नहीं बोल सकते तो उन्हें ऐसे सेलिब्रेशन अटेंड ही नहीं करने चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने जैस्मिन के मस्जिद जाने और अबाया पहनने की वीडियो शेयर की. लोग अब इस लव जिहाद का नाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- YRKKH: जेल में अपनी मां से मिलने पहुंचेगी मायरा, देखकर गेट बंद कर देगी अभीरा
ये भी पढ़ें- 'शरारत' फेम एक्ट्रेस पति से ले रहीं तलाक, शादी के 15 साल बाद इस वजह से टूट रहा रिश्ता