YRKKH: जेल में अपनी मां से मिलने पहुंचेगी मायरा, देखकर गेट बंद कर देगी अभीरा
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा से जेल में मिलने के लिए मायरा पहुंचेगी.
अपनी बेटी को देख अभीरा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वो मायरा को गले लगा लेगी.
अरमान मायरा को अभीरा से मिलाने लाया है और वो कहेगा कि मायरा को अपनी मां की याद आ रही थी.
इस दौरान अरमान अभीरा के गालो को टच करेगा और उसके आंसू पोछेगा.
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा और अरमान जेल में अभीरा के साथ झाड़ू लगाएंगे.
ये देखकर अभीरा को अच्छा नहीं लगेगा और वो दोनों को जेल से बाहर कर देगी.
अभीरा अरमान से कहेगी कि मायरा को उसे जेल में नहीं लेकर आना चाहिए था.