Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, ये दो एक्टर्स लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास

Bigg Boss 19: इस बार सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर नहीं आएंगे. दरअसल बॉलीवुड के दो स्टार इस हफ्ते शो को होस्ट करेंगे और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.

Bigg Boss 19: इस बार सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर नहीं आएंगे. दरअसल बॉलीवुड के दो स्टार इस हफ्ते शो को होस्ट करेंगे और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Salman Khan

Salman Khan Photograph: (Social Media)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का माहौल समय के साथ-साथ बदलता ही जा रहा है. शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं औप अभी तक घर से कोई भी बेघर  नहीं हुआ है. वहीं, अब शो जल्द ही अपने तीसरे वीकेंड के वार में पहुंचने वाला है. लेकिन इस बार सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर नहीं आएंगे. दरअसल मेकर्स की ओर से अपकमिंग विकेंड के लिए जो पोस्टर शेयर किया गया है, उसमें बॉलीवुड के दो एक्टर्स नजर आ रहे हैं. ये दो स्टार इस हफ्ते सलमान खान की जगह लेंगे और शो को होस्ट करते नजर आएंगे. 

Advertisment

कौन लेगा इस हफ्ते सलमान की जगह? 

वैसे बिग बॉस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन कुछ लोग तो ये शो सिर्फ सलमान खान के लिए देखते हैं और विकेंड के वार का इंतजार करते हैं. लेकन इस बार एक्टर के फैंस को निराश होना पड़ेगा. क्योंकि एक्टर इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड शूट नहीं करेंगे. दरअसल, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे हैं. ऐसे में वो मुंबई लौटकर शो होस्ट नहीं कर पाएंगे. लेकिन मजेदार खबर ये है कि एक्टर की जगह इस बार घर में जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की कास्ट यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arsad Warsi) नजर आने वाले हैं.

वीकेंड के वार में होगा हंसी का डबल डोज

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में दोनों एक्टर्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 19 में नजर आएंगे. दोनों सिर्फ प्रमोशन ही नहीं, बल्कि मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर्स शो को होस्ट करते भी दिखेंगे. ऐसे में दोनों जॉली कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करने वाले हैं और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसके साथ ही घरवालों की क्लास भी लगाएंगे. बता दें, भले ही अक्षय कंटेस्टेंट्स के साथ नर्म बर्ताव करें लेकिन अरशद वारसी ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने बिग बॉस का पहला सीजन होस्ट किया था, तो उन्हें पता है कि ये कैसे किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका की हरकत पर भड़कें अमाल मलिक, तान्या के लिए इन दो कंटेस्टेंट से ले बैठे पंगा

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में बढ़ा ड्रामा, नॉमिनेशन टास्क बना घमासान का मैदान, कुनिका का पर्सनल अटैक तान्या मित्तल पर भारी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan akshay kumar latest entertainment news Arshad Warsi latest news in Hindi Weekend Ka Vaar मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19 bigg boss 19 House bigg boss 19 news
Advertisment