वरुण धवन की शादी से एक दिन पहले भाई को हो गई थी ये गंभीर बीमारी, मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी से एक दिन पहले एक्टर के भाई को एक गंभीर बीमारी हो गई थी. हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बात की है.

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी से एक दिन पहले एक्टर के भाई को एक गंभीर बीमारी हो गई थी. हाल ही में एक्टर ने इस बारे में बात की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Varun Dhawan

Varun Dhawan Photograph: (Varun Dhawan Social Media)

Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी बचपन की दोस्त और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी की थी. 3 जून 2024 को इस कपल ने अपने बेटी लारा का स्वागत किया था. अब कपल की शादी को 4 साल हो गए हैं और हाल ही में वरुण ने अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि उनकी शादी से एक दिन पहले उनके बड़े भाई रोहित (Rohit Dhawan) को गंभीर बीमारी होने का पता लगा था, जिसके बाद घर का माहौल काफी खराब हो गया था.

Advertisment

वरुण के भाई को क्या हुआ था?

दरअसल, हाल ही में वरुण धवन एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने अपनी प्राइवेट शादी को लेकर बात की. वरुण ने कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के समय शादी की थी, जिस वजह से कई रिश्तेदार भी उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे. वरुण ने आगे ये भी बताया कि ऐसे माहौल के बीच उनके भाई को भी एक बीमारी होने का पता चला था. एक्टर ने कहा- 'जिस दिन हम फंक्शन के लिए निकल रहे थे, उस दिन रोहित का कोविड 19 (Covid 19) टेस्ट पॉजिटिव आया. दूसरी ओर मेरी मां बहुत रोने लगी और मैंने कहा कि मैं अपने भाई के बिना शादी नहीं कर सकता.'

वरुण की बात पर क्यों हंसने लगे सभी?

वरुण धवन ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- 'हमने उसका दोबारा कोविड 19 टेस्ट करवाया और फिर वो नेगेटिव आया. हमे पता चला कि उसकी रिपोर्ट किसी और रोहित के साथ बदल गई थी.' एक्टर की ये बात सुनकर वहां मौजूद आलिया, काजोल और ट्विंकल जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. फिर वरुण कहते हैं- 'ऐसा रोहित के साथ पहले भी हो चुका है. एक बार उनकी रिपोर्ट आई थी कि उसे डायबिटीज हो गया है. लेकिन मेरे पिता के साथ उसकी रिपोर्ट बदल गई थी.' इसके बाद फिर से तीनों एक्ट्रेस अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाती है. बाद में वरुण बोलते हैं कि उनके भाई असल में हेल्थी हैं और अच्छी लाइफस्टाइल जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं उनकी नाजायज बेटी हूं', ट्विंकल खन्ना ने आलिया भट्ट का सुनाया ससुर ऋषि कपूर से जुड़ा किस्सा

ये भी पढ़ें- 'गुरुजी, हम सुधरे और आप बिगड़ गए', पंकज त्रिपाठी ने नए लुक को देख रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Varun Dhawan Alia Bhatt latest entertainment news latest news in Hindi Rohit Dhawan मनोरंजन न्यूज़ Too Much With Kajol and Twinkle varun dhawan brother
Advertisment