'गुरुजी, हम सुधरे और आप बिगड़ गए', पंकज त्रिपाठी ने नए लुक को देख रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

Ranveer Singh Reaction Pankaj Tripathi New Look:रणवीर सिंह ने हाल ही में पंकज त्रिपाठी के नए अतरंगी लुक पर कमेंट किया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Ranveer Singh Reaction Pankaj Tripathi New Look:रणवीर सिंह ने हाल ही में पंकज त्रिपाठी के नए अतरंगी लुक पर कमेंट किया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pankaj Tripathi-Ranveer Singh

Pankaj Tripathi-Ranveer Singh Photograph: (Pankaj Tripathi-Ranveer Singh Instagram)

Ranveer Singh Reaction Pankaj Tripathi New Look: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को उनकी एक्टिंग के अलावा अतरंगी लुक के लिए जाना जाता है. एक्टर ज्यादार अपने यूनिक स्टाइल और कपड़ों की वजह से चर्चा में रहते हैं. हालांकि फिछले काफी वक्त से रणवीर का कोई अलग लुक देखने को नहीं मिला है. इस बीच मिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी के लेटेस्ट लुक को देख लोग हैरान रह गए हैं. वहीं, रणवीर सिंह ने भी पंकज त्रिपाठी के लुक पर कमेंट किया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

पंकज त्रिपाठी का अतरंगी लुक

पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्टर का एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है, यहां तक की एक्टर को पहचानने भी मुश्किल हो रहा है. पंकज ने ब्लैक शियर शर्ट पहनी है जो बॉडी फिटेड है. इसके साथ रेड बनारसी गोल्डन हैरम पैंट्स और लॉन्ग ग्रीन गोल्डन श्रग कैरी किया है. वहीं, एक्टर ने एम्ब्रॉयड्री कैप पहनी है और हैंडवर्क और गोल्डन धागे से कढ़ाई किए हुए शूज पहने हैं. एक्टर ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- 'एक नई शुरुआत. कुछ दिलचस्प शुरू होने को लेकर ये है. आप लोगों को ये वाइब कैसी लगी?'

रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

pankaj t
pankaj tripathi Photograph: (pankaj tripathi instagram)

पंकज त्रिपाठी का लुक देख फैंस ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह भी हैरान हो रहे हैं. रणवीर ने कमेंट में लिखा- अरे ये क्या गुरुजी? हम सुधर गए, और आप बिगड़ गए?' इसके अलावा, गुलशन देवैया ने कमेंट किया, 'ओए पंकी !! पंकी ओए सर सर सर सर सर', सिंगर हर्षदीप कौर नेलिखा, 'ओहू क्या बात.' पंकज के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन द डिनो' में देखा गया था, जिसमें वो कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम नजर आए थे वहीं,  इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख भी थे. इसके अलावा एक्टर की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन भी हाल ही में स्ट्रीम हुआ है.

ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा से अमीरी में कम नहीं हैं रश्मिका मंदाना, नेटवर्थ के मामले में देती हैं कड़ी टक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh latest entertainment news Pankaj Tripathi latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
Advertisment