/newsnation/media/media_files/2025/10/04/vijay-rashmika-2025-10-04-12-07-18.jpg)
Vijay-Rashmika Photograph: (Vijay-Rashmika Instagram)
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Networth: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और साउथ स्टार विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) को लेकर लंबे समय से खबरें आती रहती हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी इसे ऑफिशियल एक्सेप्ट नहीं किया. इस बीच अब खबर आ रही है कि इस कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में गुपचुप सगाई कर ली है और और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं, दोनों की नेटवर्थ के बारे में-
कितनी है विजय की नेटवर्थ?
साउथ स्टार विजय देवराकोंडा बेहद ही लैविश लाइफ जीते हैं. एक्टर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले तेलुगु सितारों में से एक हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ (Vijay Deverakonda Networth) करीब 70 करोड़ रुपये है. एक्टर एक फिल्म करने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्च करते हैं. इसके अलावा भी उनके कई इनकम सोर्स हैं. एक्टर का खुद का फैशन लेबल राउडी क्लब है और उनके पास वॉलीबॉल टीम की ऑनरशिप भी है. विजय कई एंडोर्समेंट डील से भी लाखों रुपये कमाते हैं. उनके पास हैदराबाद में 15 करोड़ रुपये की कीमत वाला बंगला भी है. वहीं, विजय के पास बीएमडब्ल्यू 5, फोर्ड मुस्तांग, Range Rover जैसे लग्जरी कार भी हैं.
अमीरी में कम नहीं हैं रश्मिका
वहीं, रश्मिका मंदाना की नेटवर्थ (Rashmika Mandanna Networth) की बात करे तो कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 66 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ऐसे में रश्मिका कमाई के मामले में विजय को कड़ी टक्कर देती है. एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म से 4-8 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं. हालांकि, खबरों के अनुसार, 'पुष्पा 2' के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अवावा रश्मिका ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों कमाई करती हैं और वो बोट, कल्याण ज्वैलर्स, 7UP और मीशो जैसे ब्रांड्स से भी जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस ने कई ब्यूटी ब्रांड्स में भी इनवेस्ट किया है. एक्ट्रेस के पास मुंबई, हैदराबाद, गोवा और कूर्ग में प्रोपर्टी है और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास, टोयोटा इनोवा, हुंडई क्रेटा, रेंज रोवर स्पोर्ट और ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने गुपचुप कर ली सगाई, शादी का अपडेट भी आया सामने?
ये भी पढ़ें- Karisma Kapoor की शादी टूटने के पीछे है प्रिया सचदेव का हाथ, संजय कपूर की बहन ने लगाए आरोप