Karisma Kapoor की शादी टूटने के पीछे है प्रिया सचदेव का हाथ, संजय कपूर की बहन ने लगाए आरोप

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर और संजय की शादी टूटने के पीछे प्रिया सचदेव का हाथ है. हाल ही में दिवंगत बिजनेसमैन की बहन ने कई आरोप लगाए हैं.

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर और संजय की शादी टूटने के पीछे प्रिया सचदेव का हाथ है. हाल ही में दिवंगत बिजनेसमैन की बहन ने कई आरोप लगाए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Karisma Kapoor-Sunjay Kapur

Karisma Kapoor-Sunjay Kapur Photograph: (Social Media)

Karisma Kapoor- Sunjay Kapur: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर की मौत के बाद से उनकी करोड़ों की संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव (Priya Sachdev) और उनकी मां-बहन के बीच तो प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल ही रहा है. वहीं, इसमें करिश्मा के बच्चों ने भी अपना हिस्सा मांगा है. इस बीच संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ (Mandhira Kapur Smith) ने करिश्मा को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस और अपने भाई के सैपरेशन की वजह बताई और ये भी बताया कि करिश्मा उनकी काफी अच्छी दोस्त थी.

Advertisment

प्रिया सचदेव पर लगाए ये आरोप

संजय कपूर की बहन  मंदिरा  ने हाल ही में विक्की लालवानी को इंटरव्यू  दिया. इस दौरान उन्होंने करिश्मा और संजय के रिश्ते पर बात की, साथ ही प्रिया सचदेव पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से दोनों का रिश्ता टूटा था. मंदिरा ने बताया कि लोलो और संजय के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था और एक्ट्रेस ने अपने बेटे कियान का जन्म दिया था. तब प्रिया संजय की लाइफ में आई थी, दोनों एक दूसरे से फ्लाइट में मिले थे. मंदिरा ने प्रिया पर आरोप लगाते हुए कहा- 'जब आप देख रहे हैं कि दो बच्चे हो गए हैं तो आप उस आदमी को शादी संभालने के लिए कहते, ना की शादी बर्बाद कर देते. लोलो इसकी हकदार नहीं थी.'

प्रिया को पसंद नहीं करता था संजय का परिवार

संजय की बहन ने बताया कि उनके दिवंगत पिता से लेकर उनका पूरा परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ था. मंधीरा ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'संजय ने मुझे कन्वेंस्ड किया, मैं अपन मां, पिता और बहन-जीजा के साथ गोवा घूमने गई थी और पापा प्रिया के बिल्कुल खिलाफ थे. उनका कहना था कि संजय, उससे शादी नहीं कर सकता. मैं उसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहता. वो बच्चे भी नहीं कर सकते. ये बात पापा ने एकदम साफ शब्दों में कही थी. लेकिन मैंने साथ दिया क्योंकि मैं भाई से प्यार करती हूं.' इस दौरान मंदिरा ने ये भी कहा कि करिश्मा के साथ जो कुछ हुआ वो उसकी हकदार नहीं थी.

करिश्मा और मंदिरा थे अच्छे दोस्त

मंदिरा ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनका करिश्मा के साथ रिश्ता अच्छा था. लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस का  मुश्किल समय में करिश्मा साथ नहीं दिया, जिसका उन्हें आज तक अफसोस है. उन्होंने कहा- 'हम उस समय बात नहीं कर रहे थे. मुझे लगता है कि वह मुझसे नाराज थी और मैं उसे दोष नहीं देती. मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी. मुझे उसके लिए खड़ा होना चाहिए था.' बता दें, संजय ने करिश्मा से 2003 में दूसरी शादी की थी और 2016 में दोनों का तलाक हुआ था. इसके बाद संजय ने प्रिया सचदेव से साल 2017 में तीसरी शादी की थी. 

ये भी पढ़ें- कौन हैं 'Kantara Chapter 1' की राजकुमारी 'कनकवती'? खूबसूरती से जीत रहीं लोगों का दिल

ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने गुपचुप कर ली सगाई, शादी का अपडेट भी आया सामने?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi priya sachdev sunjay kapoor actress karisma kapoor Karisma Kapoor
Advertisment