कौन हैं Rukmini Vasanth? जो 'Kantara Chapter 1' में बनेंगी ऋषभ शेट्टी की हीरोइन

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म कांतारा चैपटर 1 के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस फाइनल कर ली है. चलिए जानते हैं, कौन बनेगी ऋषभ की हीरोइन?

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म कांतारा चैपटर 1 के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस फाइनल कर ली है. चलिए जानते हैं, कौन बनेगी ऋषभ की हीरोइन?

author-image
Sezal Thakur
New Update
rukmini vasanth

rukmini vasanth Photograph: (instagram)

Kantara Chapter 1: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) यानी ‘कांतारा-2’ मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके पहले पार्ट ‘कांतारा’ को लोगों ने खूब पसंद किया था और फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों फिल्म का पहला लुक शेयर किया था, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बड़ा दिया था. इस बीच अब लीड एक्ट्रेस के नाम से भी पर्दा हटा दिया गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Advertisment

कौन हैं ऋषभ की हीरोइन?

'कांतारा चैप्टर 1'  में ऋषभ शेट्टी के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) नजर आएंगी.  होम्बले फिल्म्स ने रुक्मिणी वसंत के किरदार ‘कनकवती’ का पहला लुक रिलीज कर दिया है. पोस्टर में रुक्मिणी ने हरे और लाल रंग की साड़ी पहनी है और इसी के साथ गोल्डन कलर की ज्वैलरी भी कैरी की है. रुक्मिणी का लुक एक महारानी की तरह लग रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- '#कान्ताराचैप्टर1 की दुनिया से rukminitweets (रुक्मिणी वसंत) को 'कनकवती' के रूप में पेश कर रहे हैं. सिनेमाघरों में #कान्ताराचैप्टर1, 2 अक्टूबर को.'

कौन हैं रुक्मिणी वसंत? 

रुक्मिणी वसंत का बैकग्राउंड आर्मी से हैं, उनके पिता कर्नल वसंत वेंगुपाल साल 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों को रोकते हुए शहीद हुए थे. रुक्मिणी की बात करें तो उनकी स्कूली शिक्षा आर्मी स्कूल, एयर फोर्स स्कूल और सेंटर फॉर लर्निंग में हुई हैं. इसके बाद उन्होंने लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग में डिग्री हासिल की. साल 2019 में रुक्मिणी ने बीरबल फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की थी और वो  कन्नड़ , तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. इसके अलावा उन्हें बघीरा, भैराठी रणागल और अप्पुडो इप्पुडो एप्पुडो जैसी फिल्मों में देखा गया है.

ये भी पढ़ें- 'उसका पति डोंगरी का छपरी है', पति के बारे में यूजर की बात सुन आग बबूला हुईं Swara Bhaskar, दिया मुंहतोड़ जवाब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kantara Chapter 1 Rishab Shetty Rishab Shetty film मनोरंजन न्यूज़ Rishab Shetty kantara 2 Rukmini Vasanth
      
Advertisment