/newsnation/media/media_files/2025/10/04/kantara-chapter-1-1-2025-10-04-09-41-50.jpg)
Kantara Chapter 1 Photograph: (Kantara Chapter 1 Trailer Screengrab)
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. जो अब दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म का जिस बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे थे, उतना ही ज्यादा ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई में बवंडर मचा दिया था और अब दूसरे ही दिन कांतारा ने 100 करोड़ा का कलेक्शन पार कर लिया है.
ऋषभ की 'कांतारा' मचा रही धमाल
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपये कमाए. ये हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम समेत सभी भाषाओं का मिलाकार कुल कलेक्शन था. वहीं, अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो करीब 43.65 करोड़ रुपये है. ऐसे में दो दिन में ही ये फिल्म केवल भारत में 105 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन कम कामई की है.
अपनी ही फिल्म को दे डाली मात
फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने साल 2022 में आई अपनी ही फिल्म 'कांतारा' को पीछे कर दिया है. पहले पार्ट ने ओपनिंग डे पर 1.95 करोड़ रुपये कमाए थे और ये पहले हफ्ते में जाकर 30.3 करोड़ के पास पहुंची थी. लेकिन 'कांतारा चैप्टर 1' ने तो पहले ही दिन इसका डबल कलेक्शन यानि की 60 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया. कांतार 16 करोड़ रुपये की लागत में बनी था और इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, कांतारा 2 को लेकर खबर है कि इसका बजट 125 करोड़ है और ये फिल्म2 दिन में ही वर्ल्डवाइड 124 करोड़ के पार पहुंच गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म कमाई में कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Rukmini Vasanth? जो 'Kantara Chapter 1' में बनेंगी ऋषभ शेट्टी की हीरोइन
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने गुपचुप कर ली सगाई, शादी का अपडेट भी आया सामने?