सलमान-सैफ के बाद अब इस एक्टर के घर में घुसी अनजान महिला, पकड़े जाने पर बताया क्या था इरादा?

Women Enters Actor House: सैफ अली खान और सलमान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में एक अनजान महिला घुस गई. पकड़े जाने पर महिला ने बताया अपना मकसद.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aditya roy

Women Enters Actor House: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार्स की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सबसे पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में कुछ लोगों ने घूसकर एक्टर पर हमला कर दिया था. वहीं, कुछ दिनों पहले एक शख्स और फिर एक महिला ने सलमान खान (Salman Khan) के घर में घुसने की कोशिश की थी. वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के मुंबई स्थित घर में एक अनजान महिला घुस गई. हालांकि जब ये हादसा हुआ तो उस समय एक्टर घर पर नहीं थे.

Advertisment

शूटिंग के लिए बाहर गए थे एक्टर

 रिपोर्ट के मुताबिक,  26 मई को एक  अनजान महिला कथित तौर पर एक्टर आदित्य रॉय कपूर के घर में घुस गई. इस महिला की पहचान  गजाला झकारिया सिद्दीकी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 47 बताई जा रही है. एक्टर की नौकरानी ने इस मामले में  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.  जिसमें कहा गाय कि 26 मई को शाम करीब 6 बजे  घर की घंटी बजी और जब नौकरानी ने दरवाजा खोला तो एक अनजान महिला खड़ी थी. नौकरानी को उसने बातों में फंसाया और घर में एंट्री ले ली. फिर जब एक्टर घर पहुंचे तो उन्होंने महिला को पहचानने से इंकार कर दिया और घर से बाहर जाने को कहा. 

किस इरादें से आई थी महिला?

महिला ने जांच में बताया कि वो आदित्य रॉय कपूर के लिए गिफ्ट और कपड़े लेकर आई थी. वहीं, पुलिस ने जब उससे और सवाल किए तो वो टालने लगी. पुलिस ने शुरुआती जांच पर बताया है कि महिला शायद आपराधिक इरादे से आदित्य रॉय कपूर के घर में घुसी थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कौन है Binita Chetry? जो बनी ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचने वाली पहली 'नॉर्थ ईस्ट इंडियन'

 IPL 2025: 'पंजाब की जीत पक्की है', 11 साल बाद आया ये लम्हा तो खुद को रोक नहीं पाई प्रीति जिंटा, ऐसे मनाया जश्न

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi aditya roy kapur news Aditya Roy Kapur
      
Advertisment