IPL 2025: 'पंजाब की जीत पक्की है', 11 साल बाद आया ये लम्हा तो खुद को रोक नहीं पाई प्रीति जिंटा, ऐसे मनाया जश्न

IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians:पंजाब किंग्स के 11 साल बाद टॉप 2में पहुंचने पर प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
reity zintaa

IPL 2025

IPL 2025 Punjab Kings Beat Mumbai Indians: आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. इसे के साथ 11 साल बाद टीम ने टॉप-2 में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्टैंड में बैठीं प्रीति जिंटा सीट से उछल पड़ीं. हसीना की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों के साथ जीत का जश्न मनाया.

Advertisment

प्रीति जिंटा ने ऐसे मनाया जश्न

preitya

मैच के अंत में  पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकार टीम को जीत दिलाई. जीत के बाद  प्रीति अपनी सीट से खुशी से उठी और अपनी  टीम को चीयर किया और मैदान में जा पहुंची. एक्ट्रेस ने खिलाडियों को मुबारकबाद दी और गले लगाया. सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की ढेर सारी फोटोज वायरल हो रही हैं और लोगों को हसीना के  ये अंदाज बहुत पंसद आ रहा है. ऐसे में अब यूजर्स पंजाब की जीत की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'प्रीति जिंटा स्टेडियम में पहुंच गई हैं जीत पक्की है.'

प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट

प्रीति जिंटा के लुक की बात करें तो हसीना जब जीत के बाद मैदान में पहुंची तो उन्होंने  व्हाइट कुर्ता, चुन्नी और ऑरेंज पैंट पहनी थी. इस लुक में हसीना बेहद ही खूबसूरत नजर आईं.  प्रीति के चेहरे पर खुशी उनके लुक को और भी ज्यादा निखार रही थी. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था. इस फिल्म में वो सपना दुबे के रोल में नजर आईं थी. वहीं, अब एक्ट्रेस को लाहौर 1947 में देखा जाएगा. इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ लीड रोल में होंगी. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है.

ये भी पढ़ें- कान्स डेब्यू के बाद आलिया भट्ट का दिखा 'बोहो लुक', लहंगे के साथ बंडाना पहन दोस्त की शादी में बिखेरा जलवा

      
Advertisment