New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/27/di78AEodKx0QYAeFv17h.jpg)
Alia Bhatt
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Alia Bhatt
Alia Bhatt Boho Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों ने कान्स 2025 में डेब्यू कर छा गई है. हसीना के लुक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस फ्रांस से स्पेन अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं. एक्ट्रेस अपनी दोस्त तान्या साहा गुप्ता (Tanya Shah Gupta) और डेविड एंजेलोव (David) की शादी में खूब मस्ती करती नजर आईं. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, आलिया भट्ट अपने बोहो लुक से खूब तारीफें बटोर रही हैं.
Alia Bhatt at her friend's wedding 📸 pic.twitter.com/hvI5Vu5wBQ
— Alia's nation (@Aliasnation) May 26, 2025
आलिया भट्ट का उनकी दोस्त की शादी से जो फोटोज और वीडियो सामने आया है, उसमें हसीना मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने मल्टीकलर लहंगा और चोली पहनी है. इसके साथ हसीना ने अपने लुक को बोहो वाइब देने के लिए सिर में मैचिंग कलर का बंडाना पहना है. वहीं, उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेस भी पहने हैं. हसीना के लुक की अब चारों ओर तारीफ हो रही हैं. बता दें, आलिया अपनी दोस्तों की शादी में शामिल होने का मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ती हैं. ऐसे में यूजर भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आलिया जैसी दोस्त सबके पास होनी चाहिए.
बता दें, इससे पहले आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी अपने लुक से खूब तारीफ बटोरीं. पहले दिन हसीना ने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले बेज गाउन पहन अपना डेब्यू किया. इसके बाद क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने गूची की क्रिस्टल से बनी पहली साड़ी पहनी, जिसे खूब पसंद किया गया. बता दें, एक्ट्रेस गूची की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वहीं, गूची के है रेट्रो यलो आउटफिट में भी हसीना छा गई थी. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इस साल के अंत में एल्फा में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ शारवरी वाघ भी दिखेंगे. इसके अलावा रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ एक्ट्रेस लव एंड वॉर में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- 'खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे', दीपिका के फिल्म छोड़ने पर भड़कें संदीप वांगा, कहानी लीक करने का लगाया आरोप