कौन है Binita Chetry? जो बनी ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फिनाले में पहुंचने वाली पहली 'नॉर्थ ईस्ट इंडियन'

Who is Binita Chetry: यूके के रियलिटी शो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में 'नॉर्थ ईस्ट इंडियन' की बिनीता छेत्री छा गई है. ऐसे में जो लोग नहीं जानते कि बिनीता कौन है, तो चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
_Binita Chetry

Binita Chetry

Who is Binita Chetry: यूके के रियलिटी शो 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में इंडिया की तरफ से इतिहास रच दिया गया है. असम की रहने वाली बिनीता छेत्री ने अपने डांस और टैलेंट की वजह से शो के फिनाले में पहुंच गई है.  महज 8 साल की उम्र में बिनीता ने फिनाले में पहुंचने वाली पहली 'नॉर्थ ईस्ट इंडियन' बन गई हैं.  सेमी फाइनल में बिनीता ने अपीन डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया और वोट्स के दम पर फिनाल नमें जगह बना ली. ऐसे में जो लोग नहीं जानते कि बिनीता कौन है, तो चलिए आपको बताते हैं.

Advertisment

फिनाले में पहुंच क्या बोली बिनीता?

'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' (Britain's Got Talent) से सेमी-फाइनल में जीत के बाद बिनीता ने कहा- 'मैं बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं. मैंने सेमी फाइनल के लिए बहुत मेहनत की थी और अब फिनाले पर मैं अपना बेस्ट दूंगी.' बता दें, जह बिनीता (Binita Chetry) 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' का हिस्सा बनी थी तो उन्होंने अपने डांस के अलावा शब्दों से भी जज का दिल जीत लिया था. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था- 'मेरा नाम बिनीता छेत्री है, मैं आठ साल की हूं और मैं असम इंडिया से हूं. ब्रिटेन गॉट टैलेंट मेरा ड्रीम स्टेज है और मैं इसे जीतना चाहती हूं. मैं एक पिंक प्रिंसेज हाफस खरीदना चाहती हूं.'

कौन है बिनीता छेत्री?

8 साल की बिनीता छेत्री असम के बोकाजन में अमराजन की रहने वाली है. उनकते पिता अमर छेत्री असम में एक छोटा सा ब्रॉयलर फार्म चलाते हैं. अमर ने जब बिनीता को 3 साल की उम्र में डांस करते देखा था तो उन्होंने सोच लिया था कि बेटी के टैलेंट को निखारना है.इसके बाद उन्होंने बिनीता को उसकी मौसी अनीता देवी के साथ रहने के लिए जयपुर भेज दिया. वहीं, से बिनीता ने स्कूल की पढ़ाई की और डांस भी सीखा. वहीं, अब डांस मूव्स की वजह से दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है.

जब बिनीता 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' का हिस्सा बनी थी तो उन्हें भारत से काफी सपोर्ट किया गया था. असम के मुख्यमंत्री  हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उन्हें सपोर्ट किया था. सीएम ने लिखा था- 'असम की प्रतिभा BGT पर चमकती है.'  वहीं, सीएम ने बिनीता को आगे के लिए शुऊकामनाएं भी दी थी. 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'पंजाब की जीत पक्की है', 11 साल बाद आया ये लम्हा तो खुद को रोक नहीं पाई प्रीति जिंटा, ऐसे मनाया जश्न

Who is Binita Chetry मनोरंजन न्यूज़ Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Britain's Got Talent Binita Chetry
      
Advertisment