स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो और टीआरपी का मास्टरमाइंड शो 'उड़ने की आशा' काफी मजेदार चल रहा है. इन दिनों शो लगातार टीआरपी पर पहले नंबर पर बना हुआ है. फैंस को 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'उड़ने की आशा' ही पसंद आ रहा है.
सेली सचिन को याद दिलाएगी ये बात
शो में सेली अपने दिन भर का हिसाब-खिताबा करती है. जिसके बाद वो सचिन को वो बात याद दिलाती है. जो उसने गांव जाने से की थी. हालांकि सचिन वो बात भुल जाता है. वहीं वो बोलती है कि सचिन तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझे ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दिलवाओगे. जिसके बाद सचिन कहता है कि वो सुबह उठते ही यह काम करेगा.
सचिन और सेली का रोमांस
वहीं सचिन सेली की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर काफी ज्यादा खुश होता है. जिसके बाद वो सेली के साथ डांस करने के लिए कहता है. सचिन बहुत मना करने के बाद उसके साथ डांस करने लग जाता है. जिसके बाद सचिन और सेली का रोमांस शुरु हो जाता है.
रेणुका ढुंढेगी कमरा
वहीं रेणुका की फ्रेंड उससे मिलने के लिए आती है. जिसके बाद दोनों बात करने के लिए कमरा ढूंढते है. जिसके बाद दोनों रिया के कमरे में जाते है, लेकिन वो मुंह पर ही कमरा बंद कर देती है क्योंकि उसे लेट हो रहा है. वहीं जब वो रौशनी के कमरें में जाते है, तो रौशनी तेजस को डांट रही होती है कि तेजस को आलस आ रहा है और वो नौकर ढुंढने नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा-अरमान आएंगे पास, माधव के सामने आएगा विद्या का सच
ये भी पढ़ें- 'मुझे छोड़ के जाएगी तो रशियन आएगी', खेसारी लाल यादव ने प्राची सिंह से कही ये बात
ऑनलाइन बिजनेस शुरु
जब वह सेली के कमरे में जाते है, तो वहां सचिन सो रहा होता है. जिसके बाद रेणुका की दोस्त उससे कमरा बनवाने के लिए कहती है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सचिन और सेली अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए परेश से श्री गणेश करवाते है.
ये भी पढ़ें- इन 5 वजहों से 'अनुपमा' से 'उड़ने की आशा' ने छीन ली, टीआरपी में नं 1 की गद्दी
ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे संजय दत्त, बोले- 'गुरुजी मेरे छोटे भाई हैं'