टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में लगातार गिरता ही जा रहा है. शो एक टाइम पर पहले नंबर पर रहता था, लेकिन पिछले कुछ टाइम से उड़ने की आशा रुपाली गांगुली के शो को लगातार पछाड़ रहा है. शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वहीं देखकर लगता है कि फैंस को अब शो में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रहा है. वहीं शो की काफी सारी बातें ऐसी हैं. जिसकी वजह से फैंस को शो ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है.
शो की टीआरपी
सबसे पहले टीआरपी की बात करें तो उड़ने की आशा को 2.6 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर है. वहीं अनुपमा की बात करें तो शो चौथे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं आज हम आपको ये बताएंगी की किन 5 वजहों से उड़ने की आशा आगे निकल रहा है.
शो की कहानी
पहली वजह की बात करें तो फैंस को शो की कहानी पसंद नहीं आ रही है. दरअसल, अनुपमा में पोता-पोती वाली लव स्टोरी चल रही है. जिसमें फैंस को मजा नहीं आ रहा है. वहीं उड़ने की आशा में पति-पत्नी का रोमांस दिखाया जा रहा है.
नए किरदार
उड़ने की आशा में नए किरदार है. जिस वजह से लोगों को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं अनुपमा की बात करें तो उसमें वहीं पुराने लोगों की वजह से लोग शो को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे है.
एक्टिंग
दोनों के शो की स्टार कास्ट की बात करें तो फैंस को अनुपमा के स्टार कास्ट की एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है. वहीं शो में भले ही नए स्टार कास्ट हो, लेकिन फैंस को वो पसंद ही नहीं आ रहे है.
अनुपमा की राही
वहीं शो में हाल ही में अनुपमा की पुरानी राही को निकाल दिया है. जिसके बाद नई राही आई है और उसके आने के बाद लोगों को शो में मजा नहीं आ रहा है. लोग उसकी वजह से भी शो देखना पसंद नहीं कर रहे है.
लीप
वहीं अनुपमा की बात करें तो शो में इतने लीप आ गए है कि फैंस अब शो को देखकर बोर हो गए है. फैंस को अब शो में कुछ नया देखने की इच्छा हो रही है. फैंस वहीं कहानी देखकर निराश हो गए है.
ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर की शरण में पहुंचे संजय दत्त, बोले- 'गुरुजी मेरे छोटे भाई हैं'