आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है.
लेडिज करेंगी घर का काम
शो में अब तक आपने देखा कि घर में रौशनी के चाचा आने वाले है. जिसके लिए घर में जोरो-शोरों से तैयारी हो रखी हैं. शो में सेली की दादी सास सारी लडिज से घर का सारा काम करवाएगी और वहीं वो सेली को अपने साथ ले जाती है.
रिया की उंगली कट जाएगी
सब लोग सब्जी काट रहे होते है. वहीं रिया प्याज काट रही होती है. तभी उसके हाथ में थोड़ी सी छोट लग जाती है. जिसके बाद वो घर में हंगामा कर देती है. वहीं दादी सास उसको सुना देती है कि ऐसे कोई सब्जी काटता है क्या. जिसके बाद रेणुका उसको छुप करवाती है, तो दादी-सास उसे भी सुना देती है. जिसके बाद वो रौशनी को बोलती है कि मुझे अस्पताल ले जाओ.
सेली नहीं करेगी काम
जिसके बाद दादी सास उसे दवाई लगा देती है. जिसके बाद रेणुका दादी सास को बोलती है कि जिसको जो काम आता है. उसको वहीं करना चाहिए. वहीं वो रौशनी और रेणुका को सारा काम करने के लिए कहती है और सेली को अपने साथ ले जाती है.
चाचा का सच आएगा सामने
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सेली और सचिन को रौशनी के चाचा पर शक होता है. जिसके बाद वो लोग उसका पीछा करते हैं तो वो उसे किसी दुकान पर बिरयानी बेचते हुए देख लेते हैं. जिसके बाद रौशनी का भांडा फूट जाता है.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा-अरमान का होगा तलाक, पत्नी के लिए लोगों की धुलाई करेगा ये शख्स
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल विवादों में रहें ये टीवी स्टार, किसी पर लगा लांछन, तो किसी पर हुआ मानहानी केस