Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मॉस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो की कहानी इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग चल रही है. शो कई दिनों से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर छाया हुआ था, लेकिन अब शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कि 8 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
शोभा की बेइज्जती करेगी रेणुका
शो में आप देखेंगे कि सायली की मां शोभा देशमुख परिवार में न्योता देने के लिए आती है क्योंकि सचिन और सायली की पहली एनिवर्सरी है. इसी बीच रेणुका शोभा के मजे लेती है और फालतू के सवाल पूछती है. जिससे कि सायली की मां की बेइज्जती होती है. वहीं जब सायली सचिन को उसके घर पर पहली एनिवर्सरी मनाने के लिए कहती है, तो सचिन का मूड थोड़ा ऑफ हो जाता है.
तेजस के मजे लेगा सचिन
वहीं दूसरी ओर रोशनी और तेजस अपने बिजनेस के लिए घर से बाहर रहते हैं. रेणुका सायली को और ज्यादा घर का काम दे देती है. वो कहती है कि सायली रोशनी की पसंद का खाना बनाएगी. उधर जब तेजस सब्जी लेने जाता है तो बिल गलत प्रिंट होने से ज्यादा आ जाता है. वहीं जब सब्जी वाला बाकी के पैसे वापस देने आता है, तो सचिन तेजस के मजे लेता है. सचिन कहता है कि इसे सब्जी तो लेनी नहीं आती है. ये कहां से बिजनेस संभालेगा.
क्या सचिन जाएगा अपने ससुराल?
सचिन और सायली अपने कमरे में जाते हैं और याद करते हैं कि उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई थी और उन दोनों के बीच कैसे बहस शुरु हुई थी. वहीं अब देखना है कि क्या सचिन अपनी पहली एनिर्वसरी मनाने के लिए घर सायली के घर जाएगा या नहीं. या फिर कहानी में आएगा कोई नया मोड़ जिससे की सचिन और सायली की जिंदगी और बिखर जाएगी.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन ने एटली के साथ शेयर किया AA22xA6 का Video, बनने जा रही इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के हीरो ने गुपचुप रचाई शादी, नई नवेली दुल्हन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लीक