/newsnation/media/media_files/2025/04/08/fKKPBJfJ7i7Vv4c1pWkr.jpg)
AA22xA6 Video
Allu Arjun-Atlle Kumar Movie AA22xA6: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की झलक दिखाई है. सामने वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अल्लू अर्जुन और एटली साथ मिलकर बड़े बजट की फिल्म की तैयारी में जुटे है. इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आई है. खबर है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
अल्लू अर्जुन ने दिखाई झलक
आज अल्लू अर्जुन के बर्थडे (Allu Arjun Birthday) पर सन पिक्चर्स ने अल्लू अर्जुन और एटली कुमार के साथ मिलकर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबसे पहले दोनों सन पिक्चर्स के ऑफिस जाते हैं और हेड होनचो कलानिधि मारन से मिलते हैं. इसके बाद दोनों यूएस में जाते हैं और अमेरिका के सबसे बड़े वीएफएक्स स्टूडियो के साथ अपनी फिल्म की तैयारी करते हैं. दोनों AA22xA6 को एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो इंडियन इतिहास में आज तक पहले कभी किसी ने ना देखा है. वहीं, इसके वीएफएक्स भी काफी शानदार होने वाले हैं.
इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म!
अल्लू अर्जुन और एटली की इस फिल्म को लेकर ये खबर आ रही है कि इसके प्रोडक्शन पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, 250 करोड़ वीएफएक्स पर लगेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए लगभग 175 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज की है. इसके अलावा फिल्म के मुनाफे से 15% हिस्सेदारी भी एक्टर को दी जाएगी. ऐसे में फिल्म का बजट करीब 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बन जाएंगी. बजट के मामले में पहले नंबर पर अभी भी राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 है, जो करीब 1000 करोड़ रुपये में बन रही है.
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के हीरो ने गुपचुप रचाई शादी, नई नवेली दुल्हन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लीक