दीपिका पादुकोण के हीरो ने गुपचुप रचाई शादी, नई नवेली दुल्हन के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लीक

Dhairya Karwa Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के को-स्टार धैर्य करवा ने गुपचुप शादी कर ली है. एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dhairya

Dhairya Karwa Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म गहराइयां में नजर आए एक्टर धैर्य करवा (Dhairya Karwa)  ने गुपचुप शादी कर ली है. ये खबर तब सामने आई, जब उनकी शादी से फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसमें एक्टर दूल्हे के लिबास में नजर आए. मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने 7 अप्रैल 2025 को धैर्य ने जयपुर में अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच शादी की. उनकी शादी में कोई भी सेलिब्रिटी  नजर नहीं आया. वहीं, एक्टर ने भी अभी तक अपनी शादी की कोई फोटो शेयर नहीं की है.

Advertisment

कौन है धैर्य की दुल्हन?

धैर्य करवा की शादी से पर्दा तब उठा, जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटो वायरल हो गई. जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे की मुस्कान देख ये साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों कितना खुश है. इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए उन्होंने रेड कलर की पगड़ी और दुप्पटा कैरी किया था. वहीं उनकी दुल्हन रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है. अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर धैर्य ने किससे शादी की. तो फिलहाल उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यहां तक कि उनका नाम भी अभी तक रिवील नहीं किया गया है.

dhairyaa

सुपरहिट फिल्मों में किया काम

बता दें, धैर्य करवा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विक्की कौशल की फिल्म  ‘उरी:दा सरजिकल स्ट्राइक’ से की थी. जिसमें उन्होंने कप्तान संतराम सिंह का रोल निभाया था. वो रणवीर सिंह की फिल्म  '83’ में रवि शास्त्री के रोल में भी नजर आए थे. वहीं, दीपिका पादुकोण संग भी उन्होंने फिल्म गहराइयां में रोमांस किया था. इसके अलावा धैर्य ओटीटी पर भी काम कर चुके हैं. उन्हें जी-5 की हिट वेब सीरीज  ‘ग्याहर-ग्यारह’ में  भी देखा गया था. जिसमें वो राघव जुयाल संग नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-  अमिताभ बच्चन के नाती ने अक्षय कुमार की भांजी संग किया ऐसा बर्ताव, Video देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Dhairya Karwa Dhairya Karwa Wedding Deepika Padukone Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment