'उड़ने की आशा' में रोशनी दिखाएगी हमदर्दी, रिया को मिलेगी किताब

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 23 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

Advertisment

सायली और सचिन घर में लेकर आएंगे बच्चे को 

शो में आप देखेंगे कि सायली और सचिन कृष और सुप्रिया को घर लेकर आ जाते है. जिसके बाद सचिन कृष के ऑपरेशन की बात करता है और कहता है कि दो दिन तक ये लोग यही रहेंगे और दो दिन बाद इसकी आंख से पट्टी उतारेंगे. यह सब बातें सुनने के बाद रेणुका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो कहती है कि यहां रोज तो कमरे के लिए लोगों की लड़ाई हो रही है. 

रोशनी दिखाएगी हमदर्दी

यहां घरवालों के लिए तो सोने की जगह नहीं है. अब बाहर वाले यहां आकर कैसे सोएंगे. वह कहती है कि अब यह बच्चा खाना मांगेगा तो कौन देगा. जिसके बाद रेणुका सचिन और सायली के साथ उन लोगों को भी नीचा दिखाने की कोशिश करती है. इसके बाद रोशनी कहती है कि वो लोग मेरे कमरे में सो सकते हैं. यह बात सुनने के बाद सब लोग शांत हो जाते हैं और घर में सन्नाटा छा जाता है और सब लोग शॉक्ड हो जाते है.

रिया को मिलेगी किताब

दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि रिया को एक रहस्यमय किताब मिलती हैं जिसमें लिखा होता है कि यहां कुछ दबा हुआ है. सचिन अपने बचपन की चीजों को याद करके वहां खोदने जाता है. जिसके बाद उन्हें वहां कुछ मिलता है. अब देखना यह होगा कि आखिर यह बच्चा है कौन और क्यों रोशनी को इससे इतनी हमदर्दी है और आखिर मिट्टी के नीचे क्या है. 

ये भी पढ़ें- Pehalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद लोगों के निशाने पर आया ये पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म बैन करने की उठी मांग

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 23 april
      
Advertisment