/newsnation/media/media_files/2025/04/23/uT65x4ost2ODnLzRLexS.jpg)
पाकिस्तानी एक्टर पर फूटा लोगों का गुस्सा
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को दहला दिया है. इस हमले में कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. मृतक अलग-अलग राज्यों के हैं और पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. अचानक आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है.
पाकिस्तानी एक्टर पर फूटा लोगों का गुस्सा
इसी बीच ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के बॉयकॉट की मांग करने लगे हैं.ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मगर फिल्म की रिलीज से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों के बीच गुस्सा फूट आया है और उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म को देश में बैन करने की मांग की है.
Abir gulaal should not be released in #India
— Indian (@crazyindian1947) April 23, 2025
Abir Gulaal shouldn't release in India
— Aditya Agarwal (@Aditya2000apr) April 23, 2025
यूजर्स ने उठाई फिल्म बैन की मांग
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा 'क्या भारतीय सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी अभिनेताओं के पक्ष में है?', एक यूजर ने लिखा है- 'भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'क्या हम अभी भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज की इजाजत देने वाले हैं?' इसी तरह से तमाम फैंस इस फिल्म का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि राजनीतिक पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' ने भी महाराष्ट्र में फिल्म 'अबीर गुलाल' के रिलीज होने के खिलाफ है. पार्टी काफी पहले से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के खिलाफ है. पार्टी ने सिनेमा मालिकों को चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर भड़के यूजर्स