Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद लोगों के निशाने पर आया ये पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म बैन करने की उठी मांग

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग उठने ललगी है.आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग उठने ललगी है.आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-23T122557.090

पाकिस्तानी एक्टर पर फूटा लोगों का गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश को दहला दिया है. इस हमले में कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. मृतक अलग-अलग राज्यों के हैं और पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे. अचानक आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाया और गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले की हर तरफ निंदा हो रही है.

Advertisment

पाकिस्तानी एक्टर पर फूटा लोगों का गुस्सा

इसी बीच ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के बॉयकॉट की मांग करने लगे हैं.ये फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मगर फिल्म की रिलीज से पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशवासियों के बीच गुस्सा फूट आया है और उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म को देश में बैन करने की मांग की है.

यूजर्स ने उठाई फिल्म बैन की मांग

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा 'क्या भारतीय सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी अभिनेताओं के पक्ष में है?', एक यूजर ने लिखा है-  'भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'क्या हम अभी भी पाकिस्तानी अभिनेता वाली फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज की इजाजत देने वाले हैं?' इसी तरह से तमाम फैंस इस फिल्म का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि राजनीतिक पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' ने भी महाराष्ट्र में  फिल्म 'अबीर गुलाल' के रिलीज होने के खिलाफ है. पार्टी काफी पहले से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के खिलाफ है. पार्टी ने सिनेमा मालिकों को चेतावनी भी दी है.

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बीच अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर भड़के यूजर्स

Entertainment News Bollywood News in Hindi latest entertainment news Jammu kashmir terrorist attack actor fawad khan Jammu and Kashmir terrorist attack Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack कश्मीर आतंकी हमला pakistan actor ban abir gulaal ban फवाद खान को बैन
      
Advertisment