/newsnation/media/media_files/2025/04/23/X3WrvbXT3kobmLgTeWao.jpg)
Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन यानी मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई, जिसके बाद देश का हर नागरिक गुस्से में है. आम जानता से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी इस घटना पर शोक जाहिर कर रही हैं. ऐसे में जहां स्टार्स अलग-अलग पोस्ट शेयर कर इस घटना पर अपना दुख जता रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद एक्टर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं अमिताभ ने ऐसा क्या पोस्ट किया है?
अमिताभ बच्चन ने किया ये ट्वीट
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बीती रात अपने ट्विटर अकाउंट पर बिना कुछ लिखे एक खली पोस्ट शेयर किया है. कुछ इसी तरह उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी किया. ऐसे में एक्टर के इस ट्वीट और ब्लॉग को सोशल मीडिया यूजर्स ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले से जोड़ते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
T 5356 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 22, 2025
अमिताभ बच्चन के ट्वीट से नाराज हुए लोग
बता दें, अमिताभ बच्चन ने रात के 1 बजकर 20 मिनट पर एक ट्वीट किया. एक्टर के इस ट्वीट में सिर्फ T5356 लिखा था और उन्होंने आगे खाली छोड़ दिया. ये देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनसे नाराज हो गए. बौखलाए यूजर्स ने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
यूजर्स ने कही ये बातें
बता दें, अमिताभ बच्चन के खाली ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कश्मीर में जो हुआ, उस पर एक पोस्ट नहीं?' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जय जी ने फोन छीन लिया क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?' इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, 'आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए. ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'कुछ तो लिख देते सर. ऐसे वक्त में आपको भारतीयों के साथ खड़ा रहना चाहिए था.'
ये भी पढ़ें: 1 रुपये में फिल्म साइन कर किंग बना ये बिहारी एक्टर, 30 साल से इंडस्ट्री पर कर रहा राज