'कब तक अपने ही देश में डरकर जिएंगे', पहलगाम हमले पर गुस्से में बॉलीवुड स्टार्स, किया ऐसा रिएक्ट

Pahalgam Terrorist Attack: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रिएक्ट किया है. आइए आपको बताते हैं, किस स्टार ने क्या कुछ कहा है?

Pahalgam Terrorist Attack: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रिएक्ट किया है. आइए आपको बताते हैं, किस स्टार ने क्या कुछ कहा है?

author-image
Uma Sharma
New Update
 Pahalgam Terrorist Attack akshay kumar to anupam kher these Bollywood stars angry at jk terrorist attack

Pahalgam Terrorist Attack: बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक घटना ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. इस घटने के बाद भारत का हर इंसान सदमे है. आपको बता दें कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले में घूमने आए पर्यटकों में से 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में इस घटना पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार और संजय दत्त तक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. वहीं स्टार्स ने इस घटना पर अपना डर जताया है.

Advertisment

अनुपम खेर

आपको बता दें, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस हमले की निंदा की है. इसके साथ ही अनुपम खेर इस घटना पर दुख जताते हुए रो पड़े. उन्होंने लिखा- 'गलत, गलत, गलत. पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं.'

अक्षय कुमार

वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर पाप है. उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.'

संजय दत्त 

इसके साथ ही संजय दत्त ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वो सजा दी जाए जिसके वो हकदार हैं.

सोनू सूद

इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. एक्टर ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, 'कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह टूरिस्ट पर कायरता के साथ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ये कायरता वाली हरकत अस्वीकार्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं.'

dsfvxdg

अजय देवगन

अजय देवगन ने भी जम्मू कश्मीर की इस घटना पर रिएक्ट किया है. उन्होंने दुख जताते हुए लिखा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई. जो लोग इसका शिकार हुए और उनके परिवार, वो सब बेगुनाह थे. जो कुछ भी हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला और पूरी तरह से अमानवीय है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.

आम्रपाली दुबे

वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और इंसाफ की मांग की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- 'कब तक अपने ही देश में डर कर जिया जाएगा! वे भगवान के लिए टूरिस्ट थे. ये बहुत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों और पूरे देश को इंसाफ मिलना चाहिए.'

ddg

मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा- 'आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ़ आतंकवादी होता है. हे ईश्वर, अगले जन्म में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं.'

ये भी पढ़ें: Gold Price: इधर 10 ग्राम गोल्ड पहुंचा 1 लाख के पार, उधर शक्ति कपूर की 35 साल पहले की गई भविष्‍यवाणी हुई वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi terrorist-attack latest entertainment news Jammu kashmir terrorist attack हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें pahalgam Bollywood Stars fear of Terrorist attack Jammu and Kashmir terrorist attack Jammu kathua terrorist attack Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Pahalgam Attack
      
Advertisment