/newsnation/media/media_files/2025/04/22/Splg49edo4WqyYDxg62S.jpg)
शक्ति कपूर का 35 साल पुराना वीडियो वायरल
Shakti Kapoor on Gold rate: शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी रोल में फिट बैठ जाते हैं. कभी उन्होंने कॉमेडियन बनकर दर्शकों को खूब हंसाया है तो कभी विलेन बनकर खूब डराया भी है. शक्ति का हर किरदार बेमिसाल रहा है, जिसकी वजह से वह आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अब शक्ति कपूर भले ही फिल्मों में कम नजर आते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. आए दिन वह अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि इस वक्त उनके चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें वह सोने के भाव को लेकर भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं.
शक्ति कपूर का 35 साल पुराना वीडियो वायरल
शक्ति कपूर का वायरल हो रहा ये वीडियो आज से 35 साल पहले 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'गुरु' का है. इस वीडियो में शक्ति कपूर को यह कहते हुए नजर आ रहे है कि हमारे सोने की कीमतें 5000 रुपये, 10000 रुपये, 50000 रुपये और 1 लाख रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक पहुंच जाएगा. ऐसे में आज 22 अप्रैल 2025 को वाकई एमसीएक्स पर गोल्ड अक्टूबर कांट्रैक्ट का भाव 1,00,000 रुपये के पार (Gold Rate Today) चला गया. सोने ने जैसे ही 1 लाख रुपये का भाव टच किया, शक्ति कपूर का वीडियो वायरल होने लगा.
#ShaktiKapoor he predicted way before anyone could have thought#GoldPrice#TrumpTariffspic.twitter.com/m9LoF1hetM
— Sovit Manjani - CMT, CFTe (@SOVITCMT) April 22, 2025
फैंस बना रहे मीम्स
यूजर्स अब शक्ति कपूर के इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मीम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ यूजर शक्ति कपूर को भविष्यवक्ता बता रहे हैं तो कुछ सोने की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल शक्ति कपूर अपने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- TMKOC के इस एक्टर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकी मिली लाश, इंडस्ट्री में मचा हड़कंप