TMKOC actor Suicide: टीवी जगत से हाल ही में 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे के निधन की खबर सामने आई थी, जिसने हर किसी को हैरान दिया था. इसी बीच अब एक और एक्टर की निधन की खबर ने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. ये एक्टर मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर चुके थे, जिन्होंने सुसाइड कर लिया है.
क्यों किया सुसाइड?
खबर है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में काम कर चुके एक्टर ललित मनचंदा (Lalit Manchanda) की, जिन्होंने अपने मेरठ वाले घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि ललित कुछ समय से मानसिक और निजी जिंदगी को लेकर काफी परेशन थे, जिसकी वजह से वह मुंबई छोड़कर मेरठ शिफ्ट हो गए थे. यहां वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे, जहां उन्होंने सुसाइड कर लिया है. पुलिस ने एक्टर का मृत शरीर पंखे से लटका हुआ पाया.हालांकि पुलिस मामले की कारवाई कर रही है. फिलहाल एक्टर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. हालांकि अभी तक अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है.
रोता-बिलखता छोड़ गए परिवार
ललित मनचंदा की मौत की खबर से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. एक्टर अपने पीछे वाइफ तरु मनचंदा और बेटे उज्जवल मनचंदा और बेटी श्रेया मनचंदा को रोता-बिलखता छोड़कर गए हैं. ललित मनचंदा के निधन की की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. ललित मनचंदा के निधन से टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है.एक्टर के निधन की इस दुख खबर को टीवी कलाकार संघ 'सिन्टा' ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए दी है. इसके अलावा कई और सेलेब्स ने भी पोस्ट शेयर कर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि ललित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ-साथ एक्टर डीडी नेशनल के 'सेवनांचल की प्रेमकथा' शो में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- एक्स पति के निधन से टूटीं शुभांगी अत्रे, तलाक के पैसले को बताय था दर्दनाक, लाख कोशिशों के बाद भी टूट गया रिश्ता