एक्स पति के निधन से टूटीं शुभांगी अत्रे, तलाक के पैसले को बताय था दर्दनाक, लाख कोशिशों के बाद भी टूट गया रिश्ता

Shubhangi Atre husband: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स पति का निधन हो गया है, जिनसे 2 महीने पहले ही वह तलाक लेकर अलग हो चुकी थीं. जानिए दोनों ने आखिर क्यों तलाक लिया था?

Shubhangi Atre husband: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स पति का निधन हो गया है, जिनसे 2 महीने पहले ही वह तलाक लेकर अलग हो चुकी थीं. जानिए दोनों ने आखिर क्यों तलाक लिया था?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-22T145010.664

एक्स हसबैंड की मौत से टूटीं शुभांगी अत्रे

Shubhangi Atre husband: 'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि पीयूष पूरे लंबे वक्त चल रही बीमारी थे, वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे. कुछ दिन पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनकी हालत बिगड़ती गई और वह बच नहीं पाए .

एक्स हसबैंड की मौत से टूटीं एक्ट्रेस

Advertisment

वहीं एक्स हसबैंड की मौत के बाद शुभांभी टूट गई हैं. जब उनसे एक्स पति के निधन के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ' मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए थोड़ा समय दें.' एक्ट्रेस के इस बायन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वक्त वह किस दर्द से गुजर रह हैं. आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे शादी के 22 साल बाद अपने पति से अलग हो गई थीं. शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी. शादी के कुछ साल बाद शुभांगी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम आशी है.

क्यों हुए दोनों अलग?

वहीं खबरों की माने तो बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार बढ़ने लगी थी. हालांकि खबरों की माने तो पीयूष ने शुभांगी का भरपूर साथ दिया था और उनके फेमिस सेलिब्रिटी बनने के सपने को भी साकार कराने में मदद की. इन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी. ऐसे में दोनों ने तलाक क्यों लिया इसकी वजह तो खुलकर सामने नहीं आई.

शुभांभी ने बताया था तलाक के फैसले को पेनफुल

हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले को पेनफुल जरूर बताया था. शिवांगी ने उस वक्त तलाक की वजह बताते हुए कहा था- 'यह दर्दनाक था. मैं इस रिश्ते में पूरी तरह से समर्पित थी. लेकिन फिर समय के साथ,हमारे बीच मतभेद पैदा हो गए, जिन्हें सुलझाया नहीं जा सकता था.' बता दें कि शिवांगी और  पीयूष का तलाक इसी साल 5 फरवरी में फाइनल हुआ. लेकिन एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने बताया कि वो बेटी की वजह से तलाक नहीं लेना चाहती थी. दोनों ने चीजें ठीक करने की काफी कोशिश भी की, लेकिन कुछ सही नहीं हुआ जिससे बाद दोनों अलग हो गए. वहीं पत्नी से अलग होने के दो महीने के भीतर ही पीयूष चल बसें. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए ये समय काफी दुखद है. 

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ के नेटवर्थ वाले सुपरस्टार महेश बाबू का घर नहीं महल से कम, देखिए उनके 28 करोड़ के मैंशन का नजारा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Shubhangi Atre Piyush Poorey Bhabiji Ghar Par Hai Bhabiji Ghar Par Hai Latest News Shubhangi Atre divorce real reason Shubhangi Atre ex husband death
Advertisment