300 करोड़ के नेटवर्थ वाले सुपरस्टार महेश बाबू का घर नहीं महल से कम, देखिए उनके 28 करोड़ के मैंशन का नजारा

Mahesh Babu House Tour: महेश बाबू साउथ सिनेमा के सबसे महंगे और सक्सेफुल स्टार्स में से एक हैं. वहीं इंडस्ट्री के हाईएस्ट फीस लेने वाले एक्टर काफी लैविश लाइफ भी जीते हैं. जिस लग्जरी घर में वह रहते हैं उसका नाजार देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

Mahesh Babu House Tour: महेश बाबू साउथ सिनेमा के सबसे महंगे और सक्सेफुल स्टार्स में से एक हैं. वहीं इंडस्ट्री के हाईएस्ट फीस लेने वाले एक्टर काफी लैविश लाइफ भी जीते हैं. जिस लग्जरी घर में वह रहते हैं उसका नाजार देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Apr-2025-01-18-PM-6666

28 करोड़ के मैंशन में रहते हैं सुपरस्टार

Mahesh Babu House Tour: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के नामों की लिस्ट तैयार की जाए तो इस फेहरिस्त में टॉप पर आता है सुपरस्टार महेश बाबू का नाम. महेश बाबू साउथ इंडियन सिनेमा जगत के बेहतरीन सितारों में से एक हैं. उन्हें ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ भी कहा जाता है. महेश बाबू का नाम इंडस्ट्री के हाईएस्ट फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं. वहीं महेश बाबू की नेट वर्थ की बात करें, तो कुछ अपुष्‍ट आंकड़ों के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 300 करोड़ रुपये है.

Advertisment

महेशा बाबू ने की है नम्रता से शादी

महेशा बाबू ने बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी की है, जिनसे उन्हें एक बेटा गौतम और एक बेटी सितारा है.अपनी छोटी सी हैप्पी फैमिली के साथ महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

28 करोड़ के मैंशन में रहते हैं सुपरस्टार

महेश बाबू के चेन्नई, मुंबई में एक-एक और हैदराबाद में दो आलीशान घर हैं. हैदराबाद की फिल्मसिटी में भी महेश बाबू का घर है. हांलाकि वह हैदराबाद की जुबली हिल्स में बने 28 करोड़ के आलिशान मैंशन में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

बेहद आलीशान है महेश बाबू का घर


अंदर से महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर का घर बेहद शानदार है. इतना शानदार की किसी महल से कम नहीं दिखता. देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं.

घर में है सारी सुख-सुविधा

इस घर में दुनियाभर की हर वह सुख सुविधा मौजूद है जो किसी करोड़पति शख्स के लग्ज़री होम में होनी चाहिए.

ये है वर्क स्टेशन

 


ये है महेश बाबू का स्टडी रूम कम वर्क स्टेशन. अपने स्टडी रूम को महेश बाबू ने डार्क लेकिन एंटिक लुक दिया है. दीवारों ऑइलिव ग्रीन कलर हैं. तो फर्नीचर भी दीवारों के रंग से मेल खाता है. रूम में ऑइलिव ग्रीन कलर का लेदर सोफा रहा है.

 ये है गौतम का रूम

 


ये है महेश बाबू के बेटे गौतम का रूम है. गौतम के रूम को उन्होने काफी आर्टिस्टिक लुक दिया है.दीवारें सफेद कलर की हैं. जिसकी वजह से रूम में रखी हर कलरफुल चीज़ रूम के इंटीरियर को ऊभारती है.

 

ये है सितारा का रूम

ये हैं महेश बाबू और नम्रता की लिटिल प्रिसेंज़ सितारा का रूम. सितारा के रूम को इन्होने प्रिसेंज़ और ड्रीमलैंड थीम के साथ डिज़ाइन किया है. जो सच में किसी ड्रीमलैंड से कम नहीं दिखता है.

स्विमिंग पूल

 


महेश बाबू के घर में एक स्विमिंग पूल भी है. यहां स्विमिंग करते हुए महेश बाबू और नम्रता अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ इंस्टाग्राम शेयर करते हैं.

घर का ये कोना भी है शानदार

इनके घर का ये कोना भी बेहद शानदार है. इस हॉल की यूएसपी है सामने की तरफ से कांच की दीवार से दिखता स्विमिंग पुल. यहां रखा हर सामान बेहद मंहगा और आलीशान है.

गार्डन एरिया

इनके घर में ओपन गार्डन भी है.अपने हरे भरे गार्डन की भी कई तस्वीरें इन्होने सोशल मीडिया पर शेयर की हुई है.

घर का मंदिर

 

ये है नम्रता और महेश बाबू के घर का पूजा घर है. यहां कई देवी देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

घर के अंदर है सीढ़ियां

ये घर ड्यूप्लेक्स स्टाइल में बना है. घर के अंदर ही सीढ़ियां भी मौजूद है जो कि ऊपर के फ्लोर तक जाती हैं.

ये भी पढ़ें- 'ये उसे मुंह में रखती हैं', कमल हासन को तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक क्रैक करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स

Entertainment News in Hindi Mahesh Babu latest entertainment news mahesh babu house Mahesh Babu daughter Mahesh Babu family Mahesh Babu networth Mahesh Babu House Photos Mahesh Babu House Inside Photos Mahesh Babu Hyderabad Luxury House
      
Advertisment