'ये उसे मुंह में रखती हैं', कमल हासन को तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक क्रैक करना पड़ा भारी, भड़के यूजर्स

kamal haasan trolled: साउथ और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेत्री तृषा कृष्णन के साथ डबल मीनिंग जोक करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर एक्टर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

kamal haasan trolled: साउथ और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेत्री तृषा कृष्णन के साथ डबल मीनिंग जोक करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर एक्टर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-22T115916.837

तृषा को लेकर कमल हासन ने कही ये बात

kamal haasan trolled: कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी नजर आएंगी. दोनों स्टार इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. वहीं फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमल हासन ने तृषा कृष्णन को लेकर ऐसे जोक क्रैक कर दिया कि अब वह इसकी वजह से जमकर ट्रोल हो रहे हैं.  

एक्ट्रेस ने बताया अपना फेवरेट डिश

Advertisment

दरअसल, फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने तृषा से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा, जिसका जबाव देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'वैसे तो मैं हर चीज खा लेती हूं, लेकिन मुझे उबला हुआ केला खाना बहुत पसंद है. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस को डिश का नाम नहीं याद आता. लेकिन वह जिस डिश की बात तृषा कर रही हैं, उसे पाजम पोहरी कहते हैं, जो केलों से बनती है. 

तृषा के डिश पर कमल हासन ने कही ये बात

ऐसे में तृषा की इस बात को बीच में ही काटते हुए कमल हासन ने तपाक से जवाब में कहा, 'इसे उसका नाम नहीं पता है, लेकिन ये उसे मुंह में रखती हैं.' कमल हासन की ये बात सुनकर तृषा हंस पड़ीं. लेकिन फैंस को कमल हासन का एक्ट्रेस संग किया गया ये मजाक पसंद नहीं आया. अब इसको  उलेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं. किसी को कमल हासन की ये बात डबल मीनिंग लग रही है, तो कई यूजर्स अपने फेवरेट सुपरस्टार को डिफेंड कर रहे हैं. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने लिखा, 'टॉक्सिक कमल', मैं सोच रहा हूं क्या तृषा कम्प्लेन करेंगी, जैसे उन्होंने मंसूर अली खान के खिलाफ उनके 18+ डॉव के लिए की थी', एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कल्पना कीजिए, अगर चिरंजीवी ने ऐसा कहा होता.' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'आप लोग हमेशा डबल मीनिंग बातें क्यों करते हैं.' हालांकि कुछ यूजर्स ने अभिनेता को सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये एक मजाकिया डायलॉग है, जो तमिल लोगों के घर में मम्मी-पापा भी बोलते हैं',  एक यूजर ने लिखा है- 'इसमें कुछ गलत नहीं है.'

ये भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी का समन, रियल एस्टेट घोटाले में जांच का दायरा बढ़ा

pazham pori Trisha Krishnan joke Kamal Haasan banana joke Thug Life Trisha Krishnan mani ratnam मनोरंजन की खबरें Kamal Haasan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi
Advertisment