साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी का समन, रियल एस्टेट घोटाले में जांच का दायरा बढ़ा

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. ईडी ने समन के जरिए महेश बाबू को 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा है.

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. ईडी ने समन के जरिए महेश बाबू को 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
ED Summons to Mahesh Babu

ED Summons: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भेजा गया समन है. बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर के पति और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले महेश बाबू को 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. यह समन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में जारी किया गया है, जिसका संबंध साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप नामक दो रियल एस्टेट कंपनियों से है.

क्यों आए महेश बाबू जांच के घेरे में?

Advertisment

साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप पर आरोप है कि इन्होंने निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। इन कंपनियों के खिलाफ की गई ईडी की छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और लेन-देन की जानकारी सामने आई. जांच में पता चला कि महेश बाबू इन कंपनियों के एक प्रोजेक्ट "ग्रीन मीडोज" के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. ईडी अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि अभिनेता को इस प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए कितनी राशि दी गई और वह राशि कैसे दी गई.

नकद भुगतान पर उठे सवाल

ईडी सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू को विज्ञापन के लिए 5.9 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जिनमें से 3.4 करोड़ रुपये तो बैंकिंग माध्यमों से दिए गए, लेकिन शेष 2.5 करोड़ रुपये नकद में दिए जाने का दावा किया गया है. यहीं से जांच का रुख गंभीर हो गया है, क्योंकि नकद लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत संदेहास्पद माना जाता है.

ईडी की कार्रवाई और महेश बाबू की स्थिति

महेश बाबू को भेजे गए समन का मतलब यह नहीं है कि उन पर किसी प्रकार का आरोप सिद्ध हो चुका है. यह केवल एक पूछताछ की प्रक्रिया है, जिसमें ईडी यह स्पष्ट करना चाहती है कि अभिनेता को दी गई रकम किन शर्तों पर दी गई थी और क्या उन्हें उस फर्म की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी.

स्टार की लोकप्रियता और जिम्मेदारी

महेश बाबू न केवल दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार हैं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और सादगी भरे जीवन के लिए भी जाना जाता है. ऐसे में उनके नाम का किसी विवाद में आना फैंस के लिए चौंकाने वाला है. हालांकि, अभी तक अभिनेता की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें - बिश्नोई गैंग ने दी अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी! तिलमिलाई रूबीना दिलैक बोलीं- 'मेरी परीक्षा मत लो'

Entertainment News Entertainment News in Hindi Mahesh Babu ED summons Entertainment news Hindi mahesh babu movies Mahesh Babu ED
Advertisment