'उड़ने की आशा' में रिया लेगी सायली की साइड, तेजस का बढ़ेगा प्यार

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी में नंबर 1 पर चल रहा है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा Photograph: (Social Media)

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है.शो अपनी दमदार कहानी और एक्टिंग के चलते फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. दमदार कहानी से कई पुराने शोज को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 21 अप्रैल के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. शो काफी मजेदार चल रहा है.

Advertisment

सायली की होगी तबीयत खराब

शो में आप देखेंगे कि सायली की तबीयत खराब हो जाती है. वहीं रोशनी खाना बनाने के लिए उसका इंतजार करती है. रिया रोशनी से कहती है कि तुम खुद ही अपने लिए खाना बना लो. रेणुका रोशनी के गले में मंगलसूत्र ना देखते हुए उससे सवाल -जवाब करती है.

तेजस का बढ़ेगा प्यार

वहीं दूसरी ओर रोशनी अपनी दोस्त से कहती है कि अगर मैंने मंगलसूत्र के लिए रेणुका से पैसे लिए होते तो वो हर टाइम मुझे ताना मारती रहती. फिर पूछती कि तेरे पापा कहां है. अब कुछ दिन मैं गले को ऐसे ही सुना रखूंगी. जब से उसने मंगलसूत्र गिरवी रखा है तब से तेजस का प्यार उसके लिए और भी ज्यादा बढ गया है. 

रिया लेगी सायली की साइड

तेजस बाहर वड़ा पाव खाने के लिए जाता है जहां उसे ऐसी खबर दिखती है जो कि उनकी किस्मत बदल देती है. वो न्यूज रोशनी को दिखाता है तो रोशनी को एक उम्मीद हो जाती है. वहीं रेणुका रोशनी के सामने रिया की बुराई करती है तो रिया सुन लेती है और कहती है कि हर बार सायली को ब्लेम करना बंद करें.  अब देखना यह होगा कि क्या सचिन और सायली को अब भी ताने सुनने होंगे या फिर रोशनी खुद खाना बनाएगी. 

ये भी पढ़ें- गीली पैंट में नजर आए सोहेल खान, वीडियो देख लोग करने लगे गंदे-गंदे कमेंट्स

ये भी पढ़ें- खंडहर में इस अवस्था में मिली लावारिस बच्ची, एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान, नाम और पैरेंट्स की हुई पहचान

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 21 april
      
Advertisment