Sohail khan viral video: सलमान खान (Salman khan) और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. जहां सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते दिनों ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भैया अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. वहीं अब इस वक्त खान परिवार का सबसे छोटे बेटे सोहेल खान अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
गीली पैंट में दिखे सोहेल खान
सोहेल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह ऐसी हालत में नजर आए हैं, जिसे देख लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहेल खान पैप्स को पोज दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान सबकी नजर उनके पैंट पर टिक गई. उनके पैंट में जिप के पास गीला-गीला साफ नजर आ रहा है. अब सोहेल का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.
लोगों ने उड़ाया एक्टर का जमकर मजाक
/newsnation/media/media_files/2025/04/21/nTomNfPg5EpcyRYTf2wS.jpg)
सोहेल खान की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'पानी है पागलों', एक ने लिखा, 'इंसान है सुसू पॉटी तो करेंगे ही' , एक ने लिखा, 'यार पानी पीते-पीते गिर गया होगा कार में... किसी भी आदमी का ऐसा गंदा मजाक नहीं उड़ान चाहिए',
वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'कोई बात नहीं ये नेचर कॉल है', वहीं एक यूजर ने सोहले के लुक का मजाक उड़ते हुए लिखा- 'शक्ल देखो इनकी क्या फ़ायदा इतने पैसे का जब अच्छे से नहीं रह पाये.' इस तरह से तमाम फैंस सोहेल के इस वीडियो पर कमेंट कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सोहेल अपने लुक की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपना मजाक उड़वा चुके हैं. हालांकि सोहेल पर लोगों की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है. वो किसी भी लुक में मस्त अंदाज में पैप्स को पेज देने से नहीं कतराते हैं.
ये भी पढ़ें- खंडहर में इस अवस्था में मिली लावारिस बच्ची, एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान, नाम और पैरेंट्स की हुई पहचान
गीली पैंट में नजर आए सोहेल खान, वीडियो देख लोग करने लगे गंदे-गंदे कमेंट्स
Sohail khan viral video: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसे हाल में दिखे हैं, जिसे देख लोग गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं.
Sohail khan viral video: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसे हाल में दिखे हैं, जिसे देख लोग गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं.
गिले पैंट में दिखे सोहेल खान
Sohail khan viral video: सलमान खान (Salman khan) और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. जहां सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते दिनों ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भैया अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. वहीं अब इस वक्त खान परिवार का सबसे छोटे बेटे सोहेल खान अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
गीली पैंट में दिखे सोहेल खान
सोहेल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह ऐसी हालत में नजर आए हैं, जिसे देख लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहेल खान पैप्स को पोज दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान सबकी नजर उनके पैंट पर टिक गई. उनके पैंट में जिप के पास गीला-गीला साफ नजर आ रहा है. अब सोहेल का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.
लोगों ने उड़ाया एक्टर का जमकर मजाक
सोहेल खान की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'पानी है पागलों', एक ने लिखा, 'इंसान है सुसू पॉटी तो करेंगे ही' , एक ने लिखा, 'यार पानी पीते-पीते गिर गया होगा कार में... किसी भी आदमी का ऐसा गंदा मजाक नहीं उड़ान चाहिए',
वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'कोई बात नहीं ये नेचर कॉल है', वहीं एक यूजर ने सोहले के लुक का मजाक उड़ते हुए लिखा- 'शक्ल देखो इनकी क्या फ़ायदा इतने पैसे का जब अच्छे से नहीं रह पाये.' इस तरह से तमाम फैंस सोहेल के इस वीडियो पर कमेंट कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सोहेल अपने लुक की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपना मजाक उड़वा चुके हैं. हालांकि सोहेल पर लोगों की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है. वो किसी भी लुक में मस्त अंदाज में पैप्स को पेज देने से नहीं कतराते हैं.
ये भी पढ़ें- खंडहर में इस अवस्था में मिली लावारिस बच्ची, एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान, नाम और पैरेंट्स की हुई पहचान