जायद खान की बर्थडे पार्टी में इन सितारों ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
राजनीति में फैसले अपने-पराये के आधार पर नहीं होते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
दिलीप जायसवाल ने अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर कब्जा किया : प्रशांत किशोर
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राहुल गांधी के उठाए सवाल बिल्कुल सही: संजय राउत
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : सीएम योगी
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम
हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत

गीली पैंट में नजर आए सोहेल खान, वीडियो देख लोग करने लगे गंदे-गंदे कमेंट्स

Sohail khan viral video: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसे हाल में दिखे हैं, जिसे देख लोग गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं.

Sohail khan viral video: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसे हाल में दिखे हैं, जिसे देख लोग गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-21T121144.453

गिले पैंट में दिखे सोहेल खान 

Sohail khan viral video: सलमान खान (Salman khan) और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. जहां सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते दिनों ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भैया अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. वहीं अब इस वक्त खान परिवार का सबसे छोटे बेटे सोहेल खान अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

Advertisment

गीली पैंट में दिखे सोहेल खान 

सोहेल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह ऐसी हालत में नजर आए हैं, जिसे देख लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोहेल खान पैप्स को पोज दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान सबकी नजर उनके पैंट पर टिक गई. उनके पैंट में जिप के पास गीला-गीला साफ नजर आ रहा है. अब सोहेल का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.

लोगों ने उड़ाया एक्टर का जमकर मजाक

MixCollage-21-Apr-2025-12-10-PM-4875

सोहेल खान की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'पानी है पागलों', एक ने लिखा, 'इंसान है सुसू पॉटी तो करेंगे ही' , एक ने लिखा, 'यार पानी पीते-पीते गिर गया होगा कार में... किसी भी आदमी का ऐसा गंदा मजाक नहीं उड़ान चाहिए',

वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'कोई बात नहीं ये नेचर कॉल है', वहीं एक यूजर ने सोहले के लुक का मजाक उड़ते हुए लिखा- 'शक्ल देखो इनकी क्या फ़ायदा इतने पैसे का जब अच्छे से नहीं रह पाये.' इस तरह से तमाम फैंस सोहेल के इस वीडियो पर कमेंट कर उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सोहेल अपने लुक की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इससे पहले भी वह कई मौकों पर अपना मजाक उड़वा चुके हैं. हालांकि सोहेल पर लोगों की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता है. वो किसी भी लुक में मस्त अंदाज में पैप्स को पेज देने से नहीं कतराते हैं.

ये भी पढ़ें- खंडहर में इस अवस्था में मिली लावारिस बच्ची, एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान, नाम और पैरेंट्स की हुई पहचान

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sohail khan salman khan family
      
Advertisment