खंडहर में इस अवस्था में मिली लावारिस बच्ची, एक्ट्रेस की बहन ने बचाई जान, नाम और पैरेंट्स की हुई पहचान

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खंडहर में एक बच्ची घायल अवस्था में रोती-बिलखती नजर आ रही है. इस बच्ची की जान एक एक्ट्रेस की बहन ने बचाई है और अब उस बच्ची और उसके पैरेंट्स की पहचान भी हो गई है.

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खंडहर में एक बच्ची घायल अवस्था में रोती-बिलखती नजर आ रही है. इस बच्ची की जान एक एक्ट्रेस की बहन ने बचाई है और अब उस बच्ची और उसके पैरेंट्स की पहचान भी हो गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-21-Apr-2025-11-01-AM-4153

घायल अवस्था में मिली बच्ची की खुशबू ने बचाई जान

A 9-10 month old girl found in an abandoned condition:अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि इस वक्त दिशा नहीं बल्कि उनकी बहन खुशबू पटानी चर्चा हैं. आखिर उन्होंने काम ही ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह खबरों में आ गई हैं. दरअसल, पेशे से एक आर्मी ऑफिसर रह चुकी खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) को हाल ही में एक खंडहर में एक लावारिस बच्ची घायल अवस्था में रोती -बिलखती मिली है, जिसके बाद एक्ट्रेस की बहन ने मासूम की जान बचाई है. 

Advertisment

घायल अवस्था में मिली बच्ची की खुशबू ने बचाई जान

खुशबू के मुताबिक ये घटना सुबह की है, जब दिशा पटानी की मां पदमा पटानी को खंडहर की ओर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. रास्ता सही नहीं होने के कारण खंडहर तक पहुंचना मुश्किल था.ऐसे में खुशबू पटानी ने बिना देरी किए दीवार फांदकर खंडहर में प्रवेश किया. जहां उन्होंने करीब 9-10 महीने की बच्ची को घायल अवस्था में रोते-बिलखते हुए पाया. इसके बाद खुशबू ने बच्चे को तुरंत अपनी गोद में उठाया और घर ले गई.

घर ले जाकर उन्होंने बच्ची को नहलाया फिर उसे दूध पिलाया. इसके बाद उन्होंने अपने पिता और पूर्व पुलिस अधिकारी जगदीश पटानी के जरिए पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, बच्ची के शरीर पर कई चोटों के निशान थे, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जंक्शन से हुई थी चोरी

वहीं अब हाल ही में खुशबू ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उस बच्ची के नाम का और उससे पैरेंट्स का पुलिस ने पता लगा लिया है. बाताया जा रहा है कि उस बच्ची को एक युवक जंक्शन से चोरी करके लाया था.बच्ची की मां सुबह सात बजे से आरपीएफ-जीआरपी के पास दौड़ रही थी. इसके बाद जब जीआरपी को पता चला, एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिली है.जब महिला को बच्ची की फोटो दिखाई गई तो पहचान हुई. जीआरपी-आरपीएफ बच्ची की मां गुफराना को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची. उसे मां के हवाले कर दिया गया. बच्ची का नाम इनायत है. 

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने फ्रेंड की शादी में पिया विक्की कौशल के लिए किया कुछ ऐसा, देखता रह गया हर कोई

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Disha Patani Bareilly News bareilly crime girl stolen from station girl found Disha patani sister khushboo patani
      
Advertisment